गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया

गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया



 




  • बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है युवक, पुणे से लौट रहा था

  • गोरखपुर से पत्नी को फोन कर अपने लौटने की जानकारी दी तो हुआ विवाद

  • एसएसपी ने सर्तकता दिखाने वाले दो सिपाहियों को पुरस्कत करने का ऐलान किया


गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बुधवार सुबह नौसढ़ चौराहे पर एक तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटककर एक श्रमिक ने फांसी लगाने की कोशिश की। पुलिस ने सतर्कता व सूझबूझ दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिस रेलिंग से लटक रहे युवक को ऊपर खींचती दिख रही है। जानकारी के अनुसार, युवक पुणे से लौटकर बिहार जा रहा था। रात में उसकी पत्नी से फोन पर बात हुई। पत्नी ने उसे घर न आने की हिदायत दी थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।


पुणे से बिहार जा रहा था युवक


बिहार के सिवान के चैनपुर छितौनी का रहने वाला दीपक पटेल उर्फ दीपू पुणे में बिल्डिंग निर्माण में करता है। लेकिन कोरोना संकट काल में लॉकडाउन के चलते काम छिन गया तो वह 1794 किमी दूर अपने घर के लिए सफर पर निकल पड़ा। कभी ट्रक से कभी पैदल उसे चलना पड़ा। मंगलवार रात दीपक 1655 किमी सफर तय कर गोरखपुर के नौसढ़ पहुंचा। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। सभी बस स्टेशन पर आराम करने लगे। रात में उसकी पत्नी से बात हुई। इस दौरान घर लौटने की बात को लेकर विवाद हो गया। तभी फोन पर बात करते करते बैलेंस खत्म हो गया। इसके बाद सुबह साढ़े पांच के आसपास दीपक बस अड्डे के सामने स्थित राम चंद्र गुप्ता के मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और गमछे से फांसी का फंदा बनाकर रेलिंग से लटक गया। 


दो सिपाहियों ने दिखाई जांबाजीशोरशराबा होने पर चौराहे पर मौजूद पुलिस नौसढ़ चौकी के पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माना। बार-बार मोबाइल फोन की मांग करता रहा। जब युवक बात नहीं माना तो चौकी प्रभारी भूपेन्‍द्र तिवारी के नेतृत्‍व में कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार और कॉन्स्टेबल रामजीत चौधरी ने रामचन्‍द्र गुप्‍ता के बगल में रहने वाले राजेन्‍द्र गुप्‍ता के बगल के मकान की छत से दूसरी छत पर पहुंचकर गमछे से सड़क की ओर लटके युवक को जान पर खेलकर बचा लिया।


सिपाहियों को किया जाएगा पुरस्कृत


एसपी नार्थ अरविन्‍द कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि नौसढ़ चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों ने तत्‍परता दिखाते हुए युवक की जान बचाई। कांस्‍टेबल वीरेन्‍द्र कुमार और रामजीत चौधरी को पुरस्‍कृत किया जाएगा। एसडीएम से बात करने के बाद युवक को शेल्‍टर होम या क्वारैंटाइन करने के लिए भेजा जाएगा। चेकअप के बाद घर भेजने की व्‍यवस्‍था की जाएगी। 



Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे