एंटी-सी 19 बैंड करेगा जादुई ढंग से काम, सक्रमित व्यक्ति के पास आते ही करेगा अलर्ट

एंटी-सी 19 बैंड करेगा जादुई ढंग से काम, सक्रमित व्यक्ति के पास आते ही करेगा अलर्ट



भोपाल। कोरोना महामारी के दौर में इंजीनियरिंग छात्रों ने एन्टी-सी 19 स्मार्ट बैंड तैयार किया है। एंटी सी 19 बैंड स्मार्ट वॉच की तरह ही काम करेगा। इस बैंड की खास बात यह है कि जब कोई संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आएगा तो इस बैंड से अलर्ट का मेसेज आएगा। कंटेनमेंट जोन में जाने पर डॉक्टर, नर्स और पुलिस को रियल टाइम डेटा भी देगा। एंटी-सी 19 बैंड स्मार्ट वॉच की तरह मोबाइल एप्लिकेशन से कनेक्ट होगा।

अलर्ट मेसेज देगा एंटी-सी 19 बैंड
इंजीनियरिंग छात्र मयंक और विशवजीत का कहना है कि यह एंटी-सी 19 बैंड पब्लिक हेल्थ सर्विस और मॉनिटरिंग की दिशा में काम करेगा। स्मार्ट फिटनेस बैंड की तरह दिखने वाले बैंड को मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए कनेक्ट कर सकेंगे। अगर कोई संक्रमित व्यक्ति किसी स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो बैंड की मदद से स्वस्थ व्यक्ति के पास अलर्ट रहने का मेसेज आएगा। वहीं डॉक्टर, नर्स, पुलिस बैंड को पहनने के बाद किसी कंटेनमेंट एरिया में जाते हैं, तो इस बैंड की मदद से उन सभी का रियल टाइम डाटा यानी हार्ट बीट, टेंपरेचर और ब्रीदिंग रेट भी तुरंत पता चल जाएगा। बैंड को सरवर से भी कनेक्ट करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे रियल टाइम डाटा क्लाउड से ले सकेंगे।

क्वारेंटाइन किए गए लोगों की होगी मॉनिटरिंग
छात्रों का कहना है कि एंटी-सी 19 बैंड से कोरोना पॉजिटिव मरीज और क्वारेंटाइन किए गए लोगों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। पहले क्वारंटाइन किए गए लोगों के भागने की शिकायत मिलती थी। ऐसे में उन्हें ट्रैक करने के लिए इस बैंड में जीपीएसपी लगाया गया है। क्वारेंटाइन पीरियड के दौरान अगर भागने की कोशिश करता है तो इससे लोकेशन आसानी से ट्रैक हो जाएगी। अगर कोई कोरोना पेशेंट बैंड को उतार देता है तो भी अगले 5 मिनट में सर्वर पर संबंधित स्मार्ट बैंड से मेसेज अलर्ट आ जाएगा और यह भी पता चल जाएगा किस पेशेंट ने अपने हाथ से इस बैंड को उतार दिया है।

एनटीसी 19 बैंड आइडिया नेशनल इनोवेशन चैलेंज कोविड-19 में सिलेक्ट
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए बैंड का आइडिया आया और काम करना शुरू किया। बैंड को तैयार कर आइडिया नेशनल इनोवेशन चैलेंज कोविड-19 में भेजा। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने नेशनल इनोवेशन चैलेंज कोविड-19 करवाया था। छात्रों का कहना है कि अच्छी बात यह रही कि हमारा आइडिया कोविड-19 चैलेंज में सिलेक्ट हो गया है। डिपार्टमेंट ने आइडिया को रिव्यू के लिए साइंटिस्ट की टीम को भेज दिया है। अगर इसमें कुछ खामियां होंगी तो उसे दूर किया जा सकेगा। उसके बाद से प्रोटोटाइप के लिए सबमिट किया जाएगा और इसके बाद से बड़े स्तर पर तैयार करने का काम शुरू होगा। इसमें आगे और इनोवेशन के लिए निहाल और मयंक कोतवालीवाले भी रिसर्च टीम में काम करेंगे।