देशगांव में लगी भीषण आग, 5 से अधिक दुकानें एवं मकान जलकर खाक

देशगांव में लगी भीषण आग, 5 से अधिक दुकानें एवं मकान जलकर खाक


गोपाल राठौड़ खंडवा
खंडवा। इंदौर-इ'छापुर हाईवे पर स्थित देशगांव चौकी के अंतर्गत आने वाले देशगांव चौराहे पर लगभग 5 दुकान, मकान भीषण आग की चपेट में आने से धू-धू कर कर जल उठे। एक दुकान में लगी आग देखते ही देखते 5 से अधिक दुकानों व मकानों को अपनी चपटे में लेती चली गई। मिली जानकारी के अनुसार दुकान एवं मकानों में रखें छोटे गैस के सिलेंडर देखते ही देखते फटने लगे जिससे अफरा-तफरी का माहौल देशगांव में निर्मित हो गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देने पर खंडवा कंट्रोल रूम सहित आसपास के थानों से चार फायर फाइटर मौके पर पहुंची एवं आग बुझाने का कार्य किया गया। कोरोना की दहशत के बीच आग की दहशत से देशगांव सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस टीम एवं फायर फाइटर द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंधाना विधायक राम दांगोरे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। फायर ब्रिगेड खण्डवा आग बुझाने के लिए पंधाना विधायक राम दांगोरे ने खण्डवा नगरनिगम कमिश्नर, पंधाना नगर परिषद सीईओ, भीकनगांव नगरपरिषद सीईओ, सनावद नगरपालिका, ओम्कारेश्वर नगरपरिषद बात कर 5 स्थानों से फायर ब्रिगेड बुलवाई। आगजनी के दौरान देशगांव की लाइट बंद कर दी गयी थी। फायरब्रिगेड में पानी खत्म होने के कारण पंधाना विधायक राम दांगोरे ने एसडीएम से बात कर खेतों की लाइट चालू करवाई ताकि फायरब्रिगेड में पानी भरा जा सके। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्षेत्र के सक्रिय विधायक राम दांगोरे ने आगजनी में जलकर राख हुई दुकान वालों से घर-घर जाकर मिले और हिम्मत दिलाई और व्यापार चालू करने में हर संभव मदद को कहा। वहीं पीडि़तों 20-20 हजार रुपये स्वे'छानुदान देने का आश्वासन दिया। साथ ही शासन से भी मदद दिलाने का भरोसा दिया। विधायक राम दांगोरे ने कहा कि अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग की जा रही थी जिसके कारण आगजनी हुई है। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही करवाएंगे।