छत्तीसगढ़ / बीजापुर में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों पर हमला किया, एक सीआरपीएफ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ / बीजापुर में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों पर हमला किया, एक सीआरपीएफ जवान शहीद





बीजापुर के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया।






  • जंगल में सर्चिंग के दौरान मुठभेड़, टीम पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की मदद के लिए बैकअप रवाना

  • नक्सलियों ने फोर्स के आने की भनक लगते ही फायरिंग शुरू की, जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया


बीजापुर. बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ जनावों की मुठभेड़ हुई। इसमें एक जवान शहीद हो गया। बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव शहीद हो गए। वे झारखंड के रहने वाले थे। 


पुलिस के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की फोर्स मिलकर नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। आज छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी उरीपाल गांव में दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई। इसमें सीआरपीएफ जवान हो गया। नक्सली घने जंगली इलाके में छिपे हुए थे। यहां से जवानों को सुरक्षित निकालने के लिए बैकअप भेजी गई है। 


कल भेजा जाएगा शहीद का पार्थिव शरीर
शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को हेलिकॉप्टर से पैतृक गांव साहेबगंज भेजा जाएगा। इससे पहले उन्हें रायपुर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। दो दिन पहले राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में इसी तरह की मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शहीद हो गए थे।



Popular posts
जापानी फर्म नोमुरा का दावा / भारत कोरोना के ज्यादा जोखिम वाले 15 देशों में शामिल, वायरस की लहर दोबारा लौटने का खतरा
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे