भोपाल: पोस्टर पॉलिटिक्स / सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- एक आंख से दिखना बंद, दूसरी से भी धुंधला और 25 फीसदी ही दिख रहा है, ब्रेन से लेकर रेटीना तक पस पड़ गया है

भोपाल: पोस्टर पॉलिटिक्स / सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- एक आंख से दिखना बंद, दूसरी से भी धुंधला और 25 फीसदी ही दिख रहा है, ब्रेन से लेकर रेटीना तक पस पड़ गया है




  • प्रज्ञा सिंह ठाकुर स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण लंबे समय से दिल्ली में ही हैं

  • दो दिन पहले हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है


भोपाल. राजधानी भोपाल में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लापता होने का पोस्टर लगने के दूसरे दिन उनके एम्स दिल्ली में भर्ती होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण लंबे समय से दिल्ली में ही हैं। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने वीडियो के जरिए कहा कि उनकी हालत ठीक नहीं है। एक आंख से दिखना बंद हो गया है। दूसरी से भी धुंधला और 25 फीसदी ही दिख रहा है। ब्रेन से लेकर रेटीना तक सूजन और पस है। डॉक्टरों ने उनसे बातचीत करने मना किया है। भोपाल में पोस्टर लगने पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसियों की घृणित करतूत है। लॉकडाउन में वे जरूर दिल्ली में हैं। लेकिन, भोपाल संसदीय क्षेत्र में उनकी पूरी टीम लगी हुई है। 


प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उनके बारे में कांग्रेस नेताओं द्वारा अर्नगल बातें कहीं जा रही हैं। और आज जिन बीमारियों से परेशान हूं ये कांग्रेस की सरकारों द्वारा ही उन्हें दी गई हैं। सांसद ठाकुर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सिर, आंख और कमर में परेशानी के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान प्रज्ञा को प्रताड़ित किया गया था, इसी दौरान उनके सिर और आंख में चोट आई थी। कमर में दर्द भी शुरू हुआ था। 


भोपाल में लगे थे पोस्टर


गुरुवार की रात राजधानी के कुछ इलाकों में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगे थे। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्द किया है। इससे पहले छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए थे। इसके बाद ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने के पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगाए थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। 



Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है