बढ़ती गर्मी मे कोरोना से लड़ाई लड़ते पुलिसकर्मी, प्रशासनिक एवं पत्रकारो को 250 पानी की बोतल दी दान

बढ़ती गर्मी मे कोरोना से लड़ाई लड़ते पुलिसकर्मी, प्रशासनिक एवं पत्रकारो को 250 पानी की बोतल दी दान


आज हमारा पूरा भारत देश कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जूझ रहा है जिसमे हमारे सच्चे सेवक पुलिसकर्मी, प्रशासनिक-स्वास्थ्य कर्मी जो दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा के लिए लगे हुए हैं। उनसे प्रेरित होकर इंदौर के उद्योगपति *मॉडवेयर इंडिया इंडस्ट्रीज* के मालिक श्री प्रवीण मुरारका एवं उनके पुत्र श्री प्रणय मुरारका द्वारा उनके मित्र देवास के *श्री मनोज राजानी* शहर कांग्रेस अध्यक्ष के अनुरोध पर जिला कलेक्टर *डॉ श्रीकांत पांडेय जी, एडिशन एस.पी. जगदीश डावर जी, डीएसपी किरण शर्मा जी* की उपस्थिति में पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग में 200 पानी की बाटल जिसमें पानी ठंडा रहता है प्रदान की गई। जिसके उपरांत हमारे देवास के पत्रकार साथियों को भी प्रेस क्लब अध्यक्ष *श्रीकांत उपाध्याय जी* की उपस्थिति में 50 पानी की बोतलों का वितरण किया गया।


*श्री राजानी* ने कहा की ऐसे अच्छे कार्य करने वाले उद्योगपति भी हमारे देवास इंडस्ट्री मे है। हमारे लिए एक बड़े गर्व की बात है यह जानकारी मॉडवेयर इंडिया के एचआर मैनेजर पवन श्रीवास्तव द्वारा दी गई इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी सचिव प्रवीण श्रीवास्तव, कॉंग्रेस मीडिया शहर अध्यक्ष प्रमोद सुमन मौजूद थे।


सकारात्मक काम समाज और हमे अच्छे कार्यो की प्रेरणा देते रहते है। हम भी समाज के लिये कुछ सकारात्मक कार्य करने का प्रयास करें।