ऐसे कैसे हारेगा कोरोना / कटिहार स्टेशन पर भोजन के पैकेट के लिए मची लूट, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ऐसे कैसे हारेगा कोरोना / कटिहार स्टेशन पर भोजन के पैकेट के लिए मची लूट, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां





कटिहार जंक्शन पर भोजन के पैकेट के लिए छीना-झपटी करते प्रवासी मजदूर।






  • प्रवासी मजदूरों को नई दिल्ली से लेकर पूर्णिया जा रही थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

  • कटिहार जंक्शन पर ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी तो लोग भोजन के पैकेट लेने के लिए टूट पड़े


कटिहार. कोरोना संकट के इस दौर में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार लौट रहे हैं। सरकार और रेल प्रशासन लोगों को सुविधाएं देने का दावा कर रही है लेकिन कटिहार जंक्शन की एक तस्वीर यह दिखाती की हकीकत आखिर क्या है। बुधवार को 04014 श्रमिक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर पूर्णिया जा रही थी। इसी दौरान कटिहार जंक्शन पर ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी। यहां मजदूरों के लिए खाने के पैकेट और पानी का इंतजाम किया गया था।


ट्रेन रूकते ही मजदूरों ने खाने के पैकेट लेने के लिए लूट मचा दी। स्थिति अफरा-तफरी जैसी हो गई। हालांकि, बाद में किसी तरह रेल प्रशासन ने स्थिति को संभाला। जब हमने एक मजदूर से बात कि तब उसने बताया कि दिल्ली से चले थे तो भोजन का पैकेट और पानी का प्रबंध किया गया था। लेकिन रास्ते में खाना नहीं मिला। इसलिए जोर से भूख लगी थी और भोजन का पैकेट देखते ही लोग उस पर टूट पड़े। कटिहार रेल प्रशासन का कहना है कि यहां लोगों के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। लेकिन अचानक से लोग खाने का पैकेट लेने के लिए टूट पड़े। बाद में सभी को खाना और पानी देकर पूर्णिया के लिए रवाना किया गया।



Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे