अब 87 पर पहुंचा जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

अब 87 पर पहुंचा जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
जबलपुर। जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब से गुरुवार की शाम मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से दो और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें समता कॉलोनी शांति नगर, दमोहनाका निवासी सोनिया लालवानी उम्र 25 वर्ष एवं अमखेरा निवासी अशीकुर रहमान उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। सोनिया लालवानी 22 मार्च को पूना से जबलपुर आई थीं। उनके पिता की शीतलामाई में किराना दुकान है। इसी तरह अशीकुर रहमान स्व. शादिया बेगम की बेटी अफसाना बेगम का भतीजा है। अफसाना बेगम पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं। सोनिया लालवानी और अशीकुर रहमान को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है। इनमें ग्राम दरौली तहसील सिहोरा की श्रीमती सीता सिंह भी शामिल है ,जो उपचार के लिये कटनी जिला अस्पताल गई थीं और वहाँ से परीक्षण हेतु भेजे गए सेम्पल में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इनके अलावा गुरुवार को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो और कोरोना संक्रमितों ओए गुहा और आकर्षण सोनी को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर अब तक नौ व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि एक शायिदा बेगम का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इंदौर से भेजे गये पत्थरबाज एनएसए कैदी जावेद खान की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है लिहाजा जावेद को शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी जा सकती है। आईसीएमआर लैब से शाम को मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से 11 अंडर प्रोसेस में हैं जबकि शेष निगेटिव पाई गई हैं।


Popular posts
जापानी फर्म नोमुरा का दावा / भारत कोरोना के ज्यादा जोखिम वाले 15 देशों में शामिल, वायरस की लहर दोबारा लौटने का खतरा
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे