अब 87 पर पहुंचा जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

अब 87 पर पहुंचा जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
जबलपुर। जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब से गुरुवार की शाम मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से दो और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें समता कॉलोनी शांति नगर, दमोहनाका निवासी सोनिया लालवानी उम्र 25 वर्ष एवं अमखेरा निवासी अशीकुर रहमान उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। सोनिया लालवानी 22 मार्च को पूना से जबलपुर आई थीं। उनके पिता की शीतलामाई में किराना दुकान है। इसी तरह अशीकुर रहमान स्व. शादिया बेगम की बेटी अफसाना बेगम का भतीजा है। अफसाना बेगम पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं। सोनिया लालवानी और अशीकुर रहमान को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है। इनमें ग्राम दरौली तहसील सिहोरा की श्रीमती सीता सिंह भी शामिल है ,जो उपचार के लिये कटनी जिला अस्पताल गई थीं और वहाँ से परीक्षण हेतु भेजे गए सेम्पल में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इनके अलावा गुरुवार को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो और कोरोना संक्रमितों ओए गुहा और आकर्षण सोनी को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर अब तक नौ व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि एक शायिदा बेगम का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इंदौर से भेजे गये पत्थरबाज एनएसए कैदी जावेद खान की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है लिहाजा जावेद को शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी जा सकती है। आईसीएमआर लैब से शाम को मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से 11 अंडर प्रोसेस में हैं जबकि शेष निगेटिव पाई गई हैं।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी