आंध्र प्रदेश / 1964 में देश में पहली आई बैंक की स्थापना करने वाले पी. शिवा रेड्डी का निधन

आंध्र प्रदेश / 1964 में देश में पहली आई बैंक की स्थापना करने वाले पी. शिवा रेड्डी का निधन





पेरुगु शिवा रेड्डी ने हैदराबाद के उस्मानिया मेडिकल कॉलेज में प्रैक्टिस शुरू की थी। फाइल फोटो






  • पी. शिवा रेड्डी नेत्र विशेषज्ञ थे, 1946 में मद्रास यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की

  • 1952 में आंध्रा यूनिवर्सिटी से ऑप्थाल्मालॉजी में एमएस की पढ़ाई पूरी की


अमरावती. कमलापुरम के पूर्व विधायक पी.शिवा रेड्डी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके देहांत पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पेरुगु शिवा रेड्डी आंध्र प्रदेश से नेत्र विशेषज्ञ थे। उन्होंने 1946 में एमबीबीएस की पढ़ाई मद्रास यूनिवर्सिटी से पूरी की। इसके बाद 1952 में आंध्रा यूनिवर्सिटी से ऑप्थाल्मालॉजी में एमएस की पढ़ाई पूरी की।


इसके बाद रेड्डी ने हैदराबाद के उस्मानिया मेडिकल कॉलेज में प्रैक्टिस शुरू की। बता दें कि पी. शिवा रेड्डी सरोजिनी देवी नेत्र अस्पताल, हैदराबाद के डायरेक्टर थे। जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।


पी. शिवा रेड्डी ने लगभग 5000 नेत्र शिविरों का आयोजन किया


रेड्डी ने 1964 में देश में पहली आई बैंक, टी एल कपाड़िया आई बैंक की स्थापना की। इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 200 पेज का प्रस्ताव पेश किया था। आई बैंक के तत्वावधान में उन्होंने लगभग 5000 नेत्र शिविरों का आयोजन किया और जरूरतमंदों विशेषकर ग्रामीणों को सेवाएं उपलब्ध कराई। रेड्डी के निधन पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने शोक व्यक्त किया।



Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे