आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर तक बना रही हैं 'बनाना ब्रेड


सोनम कपूर और आलिया भट्ट ने हाल में केक बनाते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है। आइए जानते हैं कि वो कौन सा केक कर रही हैं बेक और क्या है  इसके फायदे।


सोनम ने बनाया है बनाना ब्रेड
घर बैठे सोनम कपूर भी इन दिनों किचन में समय बिता रही हैं। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये सेलिब्रिटी शेफ पूजा ढींगड़ा की मदद से बनाना ब्रेड बनाया है। इससे पहले भी सोनम ने चॉकलेट वॉलनट केक बनाकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया था। वहीं, आलिया ने भी ग्रेन फ्री पेलियो बनाना ब्रेड केक बनाया था। इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते हुए उन्होंने लिखा है कि घर पर रहकर बहन शाहीन के साथ थोड़ी बेकिंग की। शाहीन ने चॉकलेट केक और मैंने अनाज रहित पेलियो बनान केक बनाया।" इन तस्वीरों को देखकर कई लोगों के मुंह में पानी आ गया, प्रशंसकों के साथ ही जैकलीन फर्नाडिज और हुमा कुरैशी जैसे बाकी कलाकारों ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया है।


क्या है बनाना ब्रेड के फायदे
बनाना ब्रेड जहां खाने में स्वादिष्ट लगता है, वहीं, इसके सेवन से कई लाभ भी होते हैं। इसमें मौजूद ब्रेड खाने से न केवल आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे आपके शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे। इसके अलावा, फाइबर युक्त केला पाचन शक्ति को बढ़ाने में मददगार होता है। वहीं, अध्ययनों में पाया गया है कि ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी केला खाना अच्छा होता है। हाई बीपी के मरीजों के लिए केला खाना खासतौर पर फायदेमंद होता है। केला भूख को नियंत्रित करने में भी कारगर है। केला खाने के बाद पेट भरा-भरा महसूस होता है जिसकी वजह से भूख नहीं लगती, इससे आपकी फूड क्रेविंग कम हो जाती है।


ऐसे बनाएं बनाना ब्रेड
इसे बनाने के लिए आपको 2 कप मैदा, 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर, 2 ज्यादा पके हुए केले, 2/3 कप चीना, चुटकी भर नमक और 1/3 कप मक्खन की जरूरत होगी। सबसे पहले मैदा में बेकिंग पाउडर और नमक मिलाकर छान लें। अब किसी बड़े बर्तन में पके केले को अच्छे से मैश कर लें। मैश्ड बनाना में मक्खन और चीनी डालकर अच्छे से मिलाइए। अब इसमें मैदा के मिश्रण को डालें और मैदा के अच्छी तरह मिल जाने तक एक ही ओर घोलिए। यदि मिश्रण अधिक सूखा लग रहा तो तो आप उसमें 2 – 3 टेबल स्पून दूध डाल सकते हैं। बेकिंग ट्रे को बटर या तेल से ग्रीस करें और चारों तरफ मैदा का छिड़काव करें। प्रेशर कुकर में नीचे थोड़ा नमक डालकर इसको प्री हीट कर लें। उसके बाद किसी बर्तन के ऊपर रखकर बेकिंग ट्रे को कुकर में डालें। 45 मिनट से 1 घंटे तक उसको बिल्कुल कम आंच पर रहने दें और फिर गैस बंद कर दें। ब्रेड को ठंडा कीजिये और ब्रेड को बर्तन से निकाल कर 1 सेमी. पतले स्लाइसेज काट लीजिए


 



Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है