ये कैसी राजनीति / जयपुर में महिला ने माेदी काे अच्छा बताया ताे राशन बांट रहे कांग्रेस विधायक ने कहा- राशन छाेड़ाे, दीया जलाओ

ये कैसी राजनीति / जयपुर में महिला ने माेदी काे अच्छा बताया ताे राशन बांट रहे कांग्रेस विधायक ने कहा- राशन छाेड़ाे, दीया जलाओ




  • पिछले दिनाें एक महिला आईएएस अफसर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के आराेप में विधूड़ी की कार काे सीज कर दिया ताे उन्हाेंने महिला अफसर काे एपीओ कर दिया था।पिछले दिनाें एक महिला आईएएस अफसर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के आराेप में विधूड़ी की कार काे सीज कर दिया ताे उन्हाेंने महिला अफसर काे एपीओ कर दिया था।





  • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियाे काे ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से सवाल किए हैं

  • विधायक ने कहा- मैंने राशन छाेड़ जाने की बात नहीं की और ना ही किसी महिला से राशन लाैटाने के लिए कहा


जयपुर. बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी एक बार फिर सुर्खियाें में हैं। राशन वितरण के दाैरान एक महिला से सवाल पूछ लिया कि सीएम अशाेक गहलाेत अच्छे नेता हैं या पीएम नरेंद्र माेदी। इस पर महिला के मुंह से माेदी निकल गया ताे विधूड़ी ने कहा कि घर जाओ दीए जलाओ और राशन छाेड़ जाओ। इस वाक्ये का वीडियाे वायरल हाेते ही सियासत गरमा गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सहित कई नेताओं ने साेशल मीडिया में ये वीडियाे काे शेयर किया।


भाजपा नेता संबित पात्रा का ट्वीट


 


संबित पात्रा ने इस मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष साेनिया गांधी काे ट्वीट करके सवाल खड़े किए। उन्हाेंने लिखा कि “इस कठिन समय में, जब समाज का हर तबका एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। कांग्रेस नेता अपने राजनीतिक हितों को आगे रख रहे हैं। गरीबों को भोजन देने में भेदभाव कर रहे हैं। बहुत शर्मनाक है।’ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियाे काे ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से सवाल किए हैं। पिछले दिनाें एक महिला आईएएस अफसर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के आराेप में विधूड़ी के कार काे सीज कर दिया ताे उन्हाेंने महिला अफसर काे एपीओ कर दिया था।


विधायक ने कहा-
पूरे वीडियाे में कांटछाट की गई है। माैके पर 90 प्रतिशत से ज्यादा लाेगाें ने सीएम अशाेक गहलाेत काे बेहतर सीएम बताया था, लेकिन दाे महिलाओं के पीछे से इक्के - दुक्के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माेदी के नारे लगाकर माहाैल बिगाड़ने की काेशिश की थी। ऐसे में मैंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि थाली बजाओ। राशन छाेड़ जाने की बात नहीं की और ना ही किसी महिला से राशन लाैटाने के लिए कहा।



Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी