विशेष किशोर पुलिस इकाई व गढ़ाकोटा थाना प्रभारी की पहल से एक वालिक लड़की की बची जान

विशेष किशोर पुलिस इकाई व गढ़ाकोटा थाना प्रभारी की पहल से एक वालिक लड़की की बची जान
∆ थाना अंतर्गत ग्राम हरदी का मामला
गढ़ाकोटा - मंगलवार की दोपहर विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी श्रीमती ज्योति तिवारी, एवं थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने एक वालिक लड़की की बचाई जान साथ ही लड़की व लड़की पक्ष को समझाइश देकर लड़की को उसके परिवार वालों सौंपा।
      मामला कुछ ऐसा था कि वालिक लड़की अपनी ही जाति के एक लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी पर लड़की पक्ष के लोग इस शादी के खिलाफ थे जिसको लेकर लड़की आत्महत्या की धमकी दे रही थी 
   मामला थाना गढ़ाकोटा पहुंच गया जहां पहले से ही सागर विशेष किशोर पुलिस इकाई को भी सूचना थी तो प्रभारी ज्योति तिवारी व पुलिस लाइन सागर से मुकेश यादव भी थाने पहुंच गए जहां पूछताछ में लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात को लेकर अड़ी रही और शादी न करने पर आत्महत्या करने की धमकी देती रही 
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी श्रीमती ज्योति तिवारी ने बहुत देर तक लड़की को समझाइश दी साथ ही थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की पक्ष से उसके माता पिता से बात की ओर बड़ी मशक्कत के बाद मामला हल हुआ जिसमें लड़की ने अपनी बुआ के घर जाने कि बात कही और थाना व विशेष इकाई के अधिकारीयो द्वारा लड़की को सुरक्षित भेजने की व्यवस्था की गई।
इस मामले को लेकर विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी श्रीमती ज्योति तिवारी का कहना है कि लड़की वालिग है जो अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद कर रही थी और शादी न होने की दशा में आत्महत्या करने की बात कर रही थी मामले की जैसे ही जानकारी लगी तो हम लोग गढ़ाकोटा पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की को समझाइश देकर अभिभावकों को सौंपा गया है लड़की पढी लिखी है और समझदार है अंत में लड़की ने हम लोगों की बात मानते हुए अपनी बुआ के घर पर रहने की बात कही थी जिसे  सुरक्षित सौंपते हुए भेजा गया है
वहीं थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की अपनी ही जाति के एक युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती थी लेकिन परिवार वाले लड़का पक्ष से शादी करने से इंकार कर रहे थे जिसको लेकर लड़की आत्महत्या करने की बात कर रही थी मामला थाने में जैसे ही आया तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की व परिवार वालों से बात की गई और रास्ता निकाला गया जिसमें लड़की ने अपने घर न जाकर अपनी वुआ के घर जाने की बात कही तो उसे सुरक्षित उसकी बुआ के घर भेजा गया है
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी व विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी ने बहुत ही गंभीरता दिखाई जिससे बड़ी अनहोनी टल गई


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी