टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया

 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया



 




मुंबई. यूं तो अर्थ डे की बधाई कई सेलेब्स दे रहे है पर आलिया ने कुछ ख़ास तरीके से इसकी बधाई दी है। आलिया ने खुद की लिखी हुई कविता ‘टुडे एंड एवरीडे’ में मदर नेचर का शुक्रिया करते हुए इसकी खूबियां बताई हैं। इस कविता को सुनाते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किया है।


आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी कविता सुना रही हैं। कविता सुनाते हुए आलिया ने कहा, ‘आज अर्थ डे है और मैं कुछ लिख रही थी और मैंने सोचा कि अर्थ डे के लिए कविता लिखूं जो मैं महसूस करती हूं' आलिया ने अपनी कविता का टाइटल ‘टुडे एंड एवरीडे’ रखा है| इसमें आलिया ने प्रकृति और वर्ल्ड वॉरियर्स को भी धन्यवाद किया है।


 


Popular posts
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे