स्वास्थ्य विभाग के दल ने गणेश तलाई कन्टेन्मेंट क्षेत्र में घर घर जाकर किया सर्वे
खण्डवा 26 अप्रैल, 2020 - खण्डवा शहर के गणेश तलाई क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा गणेश तलाई कन्टेनमेंट क्षेत्र के घर घर में जाकर आवश्यक सर्वे किया जा रहा है तथा वहां रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के दल ने रविवार को गणेश तलाई क्षेत्र में जाकर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि गणेश तलाई क्षेत्र में कुल 6 स्क्रीनिंग टीम बनाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रविवार को गणेश तलाई क्षेत्र के कुल 390 घरों में जाकर परिवारजनों से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।