संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रेदये सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन से संचालित सेवा सदन संस्था एवं थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी के नेतृत्व में विगत एक महिने से गांधी नगर कुष्ठ रोगी एवं भेाैरी बायपास क्रेशर झुगी बस्ती में जाकर निर्धन असहाय एवं बुजुर्गो के बीच जाकर भोजन के पैकेट (लंगर व्यवस्था), चप्पल, ताफिया, कपड़े मास्क, बाटकर मानवता की मिसाल कायम कर सेवा कार्य किया जाता है संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के वचन
बूढ़े बच्चे एवं बीमार
है परमेश्वर के यार
करे सच्ची भावना से इनकी सेवा
लोक परलोक में सुख अपार
इन वचनों को अमल करते हुए सेवा कार्य किया जाता है आज अक्षय तृतीय दिवस के अवसर पर मीठा चावल तहिरी एवं गुलाब शर्बत बाट कर सेवा की गई इस सेवा कार्य में थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी महासचिव दिनेश वाधवानी , नन्दलाल पंजवानी, भारत धनवानी, राजकुमार सुखवानी, मनोज वाधवानी, इन्द्र आडवाणी, रवि केसवानी, मनीष शामनानी, जनक ममू भाई, विजय आदि शामिल हुए श्री इसरानी जी ने बताया शोशल दिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी बस्ती वालो को मास्क पहनाकर भोजन वितरित किया गया