सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2020 की आवेदन तारीख 23 मई तक बढ़ी

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2020 की आवेदन तारीख 23 मई तक बढ़ी
-  यूजी और पीजी के लिए परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी
- 30-31 मई को होने वाली परीक्षा कोविड-19 के कारण स्थगित

कोरोना के कारण देश में बन रहे मौजूदा हालात के चलते सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2020 (सीयूसीईटी ) की आवेदन की आखिरी तारीख 23 मई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 25 अप्रैल एप्लिकेशन प्रोसेस को बंद कर दिया गया था। ऐसे में आवेदन तारीख बढ़ने से इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन नहीं कर पाएं थे, वे अब आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा तारीख तय नहीं
सीयूसीईटी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cucetexam.in पर अप्लाय कर सकते हैं। फिलहाल परीक्षा की नई तारीख जारी नहीं की गई है। यूजी और पीजी के लिए परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी। इससे पहले सीयूसीईटी की परीक्षा 30-31 मई को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होना तय हुई थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अभी तक कुल 1 लाख 7 हजार आवेदन आए चुके हैं। वहीं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू में अब तक विभिन्न कोर्सों में 8 हजार आवेदन आए चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन इंटेग्रेटेड साइंस प्रोग्रामों के लिए आए हैं। इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी कश्मीर के लिए 5 हजार आवेदन आए है। जबकि बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी के लिए सिर्फ 900 आवेदन आए है। ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें https://cucetexam.in/


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी