साधुओं पर हुए हमलों की सीबीआई जांच कराई जाए : पंडित योगेंद्र महंत
भोपाल। विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) पंडित योगेंद्र महंत ने विगत दिनों पालघर एवं उप्र में हुए साधुओं पर हमले की सीबीआई विभाग से जांच की मांग की है।
पंडित महंत ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र के पालघर के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या से साधु-संत समाज में भयंकर आक्रोश है। साधुओं हत्या के दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो। पंडित महंत ने कहा कि साधुओं की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए जिससे दोषियों की कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। पंडित महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत के साधु-संत, पुजारियों की सुरक्षा एवं सहायता करने के लिए अलग कमेटी गठित की जाए जिसे उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जा सके। साधु-संतों पर हमलाकर उनकी हत्या करना घोर पाप की श्रेणी में आता है। इसे साधु-संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
साधुओं पर हुए हमलों की सीबीआई जांच कराई जाए : पंडित योगेंद्र महंत