राजस्थान: लॉकडाउन फेज- 2 का आठवां दिन / संक्रमण के 153 नए केस आए, भरतपुर में मौत के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव; प्रदेश में दो हजार डॉक्टरों की भर्ती होगी

राजस्थान: लॉकडाउन फेज- 2 का आठवां दिन / संक्रमण के 153 नए केस आए, भरतपुर में मौत के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव; प्रदेश में दो हजार डॉक्टरों की भर्ती होगी




  • राजस्थान में गहलोत सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। इसके बाद मनरेगा का काम भी शुरू हो गया है। यह तस्वीर जयपुर के ग्रामीण इलाके की है। यहां उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे। उन्होंने मजदूरों से बात की।राजस्थान में गहलोत सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। इसके बाद मनरेगा का काम भी शुरू हो गया है। यह तस्वीर जयपुर के ग्रामीण इलाके की है। यहां उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे। उन्होंने मजदूरों से बात की।





  • बुधवार को जयपुर में 68, अजमेर में 44, जोधपुर में 11, कोटा में 6, नागौर में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या 153 पर पहुंची

  • जोधपुर में पुलिसकर्मी पर और उदयपुर में मास्क पहनने की सलाह देने पर पटवारी पर पथराव



 


जयपुर. राजस्थान में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश के 33 में से 26 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति जयपुर और जोधपुर की है। जयपुर में संक्रमितों की संख्या 727 तक पहुंच गई। वहीं, जोधपुर में यह आंकड़ा 334 (इसमें 47 ईरान से आए) है। बुधवार को 153 नए पॉजिटिव केस सामने आए। सबसे ज्यादा जयपुर में 68 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा, अजमेर में 44, जोधपुर में 11, कोटा में 6, नागौर में 4, दौसा, सवाई माधोपुर और भरतपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1888 पहुंच गया है। 


उधर, भरतपुर में मौत के बाद एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 55 साल की यह महिला जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती थी। वह लिवर और डायबिटीज की मरीज भी थी।उनकी 20 अप्रैल को मौत हुई थी। महिला के सैंपल जांच के लिए दो लैब में भेजे गए थे। प्राइवेट लैब की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद महिला का शव परिजन को सौंप दिया। लेकिन, बुधवार को सरकारी केंद्र की रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव पाई गई। अब उनके परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है।


प्रदेश में डॉक्टरों के दो हजार पदों पर भर्ती होगी: स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई में डॉक्टरों की कमी नहीं आने दी जाएगी। पिछले दिनों 735 चिकित्सकों की नियुक्ति दी गई है। अब 2000 नए चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके अलावा, 12500 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।


राजस्थान: जयपुर में 23 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित, जोधपुर में पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला



  • जयपुर: यहां बुधवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। शहर में संक्रमितों की संख्या 727 तक पहुंच गई। इनमें 23 कोरोना वॉरियर्स भी हैं। इनमें 5 डॉक्टर, 5 पुलिसकर्मी, 5 नर्सिंगकर्मी, 2 वार्डबॉय, 1-1 ट्रॉलीमैन, आशा सहयोगी और एंबुलेंस ड्राइवर है। शहर के 60 में से 26 थाना इलाकों की 40 जगहों पर कोरोना फैल चुका है। इसमें चारदीवारी के थाना रामगंज, माणकचौक, सुभाष चौक और कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र शामिल हैं, जबकि बाकी थानों में मरीजों के घरों के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू है। इन इलाकों के करीब 18 लाख की आबादी प्रभावित है। पुलिस ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है।

  • जोधपुर: यहां बुधवार सुबह संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्या 334 (इसमें 47 ईरान से आए) तक पहुंच गई है। शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है। यहां के घास मंडी इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी पर घास मंडी में एक मकान की छत से दो भाइयों ने पत्थरों से हमला कर दिया। एक पत्थर जवान के कान पर लगा। पुलिस ने दोनाें भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

  • अजमेर: यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा, यहां बुधवार को 44 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को एक युवक के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के दूसरे दिन मंगलवार को क्षेत्र के 35 और लोग पाॅजिटिव मिले थे। सबसे बड़ा खतरा यह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमण किससे हुआ यह अभी तक पता नहीं है।अजमेर का मुस्लिम मोची मोहल्ला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।


अस्थियों को प्रवाहित नहीं कर पा रहे 


जयपुर में लॉकडाउन के बाद जिनकी भी मौत हुई है, उनके परिजन चाहकर भी अस्थियों को हरिद्वार जाकर गंगा में प्रवाहित नहीं कर पा रहे। मृतकों के परिजन और परिचित श्मशान घाट अस्थियों के सामने दीपक जलाने पहुंच जाते हैं।


उदयपुर में मास्क पहनने की सलाह देने पर पटवारी पर पत्थर फेंके


उदयपुर जिले के लकड़वास में मास्क पहनने की सलाह देने पर तीन युवकाें ने पटवारी सहित अन्य पर लाेगाें काे पर पथराव कर दिया। लकड़वास पटवारी कन्हैयालाल डांगी ने प्रतापनगर थाने में युवकों के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज कराई है। पटवारी ने बताया- हम अपनी टीम के साथ मास्क बांट रहे थे। इस दौरान एक स्कूटी पर तीन युवक बिना मास्क के आते हुए दिखाई दिए। उन्हें राेका और मास्क देना चाहा। लेकिन वह अपशब्द का प्रयाेग करने लगे और पत्थर फेंकते हुए भाग गए।


राजस्थान: अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा 15 मौतें हुईं



  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 727 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 334 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 114, भरतपुर और अजमेर में 103-103, नागौर में 75, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ और सवाईमाधोपुर में 8-8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। 

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 27 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा 15 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, कोटा में तीन, जोधपुर, भीलवाड़ा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।