राजधानी में अब तक 285 संक्रमित / भोपाल में 31 नए मामले; 8 पुलिस कर्मी और दो जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित, रायसेन में 2 और जमाती पॉजिटिव मिले

राजधानी में अब तक 285 संक्रमित / भोपाल में 31 नए मामले; 8 पुलिस कर्मी और दो जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित, रायसेन में 2 और जमाती पॉजिटिव मिले




  • नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उस इलाके के बैरिकेटिंग कराई जा रही हैं।नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उस इलाके के बैरिकेटिंग कराई जा रही हैं।





  • आठ पुलिस कर्मियों में 4 शाहजहांनाबाद थाना, दो पुलिस लाइंस और दो बटालियन के हैं

  • शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली भेजे गए 2638 कोराना सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है


 

भोपाल. भोपाल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमता नजर नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में 31 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 8 पुलिसकर्मी और दो जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके साथ भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 285 पर पहुंच गई है। आठ पुलिस कर्मियों में 4 शाहजहांनाबाद थाना, दो पुलिस लाइंस और दो बटालियन के पुलिस कर्मी शामिल हैं। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं। इन सभी के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है, जो मिल रहे हैं उन्हें क्वारैंटाइन किया जा रहा है।


रायसेन के दो जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव


रायसेन में क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए 2 जमातियों की रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है। इन नए जमातियों के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है। इसमें 25 जमाती हैं। भोपाल से शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली भेजे गए 2638 कोराना सैम्पल की रिपोर्ट का भी इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। भोपाल में मंगलवार को जो 31 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उसमें ईओडब्‍ल्‍यू डीजी राजीव टंडन का ड्राइवर और बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद डीजी के परिवार के सदस्यों सहित कार्यालय के कर्मचारियों को क्वारैंटाइन किया गया है। कार्यालय को सील कर दिया गया है। ये भी पता चला है कि डीजी के ड्राइवर का बेटा भोपाल पुलिस में आरक्षक है।


सोमवार को 27 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव


राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट जहांगीराबाद क्षेत्र में सोमवार को 27 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी। इसमें एक ही परिवार के आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 9 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, जेपी अस्पताल की एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जहांगीराबाद के जिस परिवार में 8 पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से सात को परिवार की ही बुजुर्ग महिला से कोरोना मिला। महिला सऊदी अरब से उमरा कर लौटी थीं। 13 अप्रैल को उन्हें हार्टअटैक आया। परिवार उन्हें हमीदिया ले गया, जहां कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें चिरायु भेज दिया गया। वहीं, जेपी अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक संक्रमित महिला कर्मचारी का नौ माह का बेटा है।



मरीज ने कोरोना को हराया


रायसेन में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस आधार पर उसे एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 8 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भोपाल एम्स अस्पताल भेज दिया गया था। यहां पर उसने डॉक्टरों द्वारा बताए गए टिप्स का पालन करते हुए कोरोना को हरा दिया है और वापस अपने घर लौट आया है। सोमवार की शाम वह एंबुलेंस से रायसेन पहुंचा। यहां पर उसका परिवार महिला कन्या छात्रावास में क्वारैंटाइन में रह रहा है, उसे वहां पर ले जाया गया। यहां पर परिवार के साथ स्वास्थ्य विभाग के अमले ने तालियां बजाकर उसका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।