राहत की खबर / भोपाल में एक साथ 44 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी, सम्मान में राष्ट्रगान और हम होंगे कामयाब की धुन बजाई गई

राहत की खबर / भोपाल में एक साथ 44 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी, सम्मान में राष्ट्रगान और हम होंगे कामयाब की धुन बजाई गई



भोपाल में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अस्पताल चिरायु से बुधवार को एक साथ 40 लोग डिस्चार्ज हुए। उन्होंने कोरोना की जंग में जीत हासिल की, उनका हार पहनाकर स्वागत किया गया।भोपाल में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अस्पताल चिरायु से बुधवार को एक साथ 40 लोग डिस्चार्ज हुए। उन्होंने कोरोना की जंग में जीत हासिल की, उनका हार पहनाकर स्वागत किया गया।




भोपाल में अब तक 78 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं, इनमें स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मचारी शामिल


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रदेश के लिए आज खुशी का दिन है, हम सब को जीतना है



 


भोपाल. भोपाल से एक बार फिर से राहत वाली खबर आई है। जब बुधवार को एक साथ 44 लोग कोरोना के संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। उन्हें बुधवार शाम को चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर भोपाल में लगभग 78 मरीज कोरोना को हरा चुके है इसमें पुलिस के कर्मचारी भी शामिल। अस्पताल परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया गया। चिरायु अस्पताल के परिसर में एकत्र हुए सभी कोरोना फाइटर्स ने अस्पताल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया।


मरीजों को फूलों की माला पहनाकर अस्पताल से घर के लिए विदा किया गया। उनके चेहरे पर स्वस्थ की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। सभी 40 लोगों को घर में 14 होम क्वारैंटाइन रहने को कहा गया है। वहीं, सहकर्मियों के ठीक होने पर पुलिस वालों ने बैंड से उनका स्वागत किया गया। इसके पहले भी शुक्रवार को चिरायु अस्पताल से दो आईएएस अफसरों समेत 30 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए थे। उन्हें फूलों का हार पहनाकर और वाटर कैनन सैल्यूट देकर विदा किया गया था।


आज प्रदेश के लिए खुशी का दिन: शिवराज


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी 44 कोरोना योद्धाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात कर बधाई और शुभकामनाएं दी है। सभी स्वस्थ हुए लोगो के माध्यम से प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि कोरोना से लड़कर जंग जीतने का जज्बा आज भोपाल ने दिखाया है, आप सब इससे बचकर रहें, हम हर हाल में कोरोना को हराएंगे। प्रदेश की जनता से अपील है कि आप घर पर रहें, लॉकडाउन का पालन करें और प्रदेश और देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दें।


कोरोना कोई बीमारी नहीं: सब इंस्पेक्टर गिरीश त्रिपाठी


सब इंस्पेक्टर गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर हमने बताया है कि यह लाइलाज बीमारी नही है। ऋषिराज सिंह स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि चिरायु अस्पताल में हमे परिवार का माहौल मिला है, इससे हम जल्दी ठीक हुए है। डॉ. राजेश त्रिपाठी ने प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। राजकुमार पांडेय ने बेहतर प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया।


बचाव के उपाय अपनाएं और डिस्टेंसिंग का पालन करें
सभी कोरोना योद्धाओं ने जिला प्रशासन द्वारा चिरायु अस्पताल में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उन्होंने आज तक कहीं नहीं देखी थी। डॉक्टरों और उनकी टीम द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा गया, समय पर दवाइयां और सेहतमंद खाना दिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और डॉक्टर की पूरी टीम का आभार जताया। सभी भोपाल वासियों के लिए उन्होंने संदेश दिया कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ आवश्यकता है इसके बचाव के उपाय अपनाने की और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करने की। कोरोना वायरस एक सामान्य बीमारी की तरह ही है और इसका इलाज संभव है।