प्रदेश की अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से न्यायदान का रचा जा रहा कीर्तिमान            

प्रदेश की अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से न्यायदान का रचा जा रहा कीर्तिमान                 


   जबलपुर में पहले सप्ताह आधा सैकड़ा से अधिक अर्जेन्ट मामले सुने गये : अंतरिम राहत भी दी    
जागरण जबलपुर। मध्यप्रदेश में न्याय का पहिया कोरोना आपदा काल में भी थमा नहीं है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के जरिये उच्च न्यायालय से लेकर राज्य के अधीनस्थ अदालतों तक सुनवाई की गई। जबलपुर उच्च न्यायालय और अधीनस्थ अदालतों में वीसी हियरिंग के पहले ही सप्ताह आधा सैकड़ा से अधिक अर्जेन्ट प्रकृति के मामले सुने जाने का कीर्तिमान रच दिया गया। कोरोना आपदा से जुड़ी जनहित याचिका से लेकर भोपाल गैस त्रासदी मामले सहित अन्य मामले वीसी सुनवाई में शामिल रहे। यही नहीं 324 व 379 धाराओं के मामलों में राहत भी दी गई। राज्य की न्यायपालिका का सहज,सुलभ व त्वरित न्यायदान का यह चेहरा चमकदार स्वरुप में सामने आया है।