नई दिल्ली। फेसबुक अपने शानदार इनोवेशन्स के कारण शुरू से ही यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। अब फेसबुक ने एक और धमाकेदार फीचर लांच किया है। वीडियो कॉलिंग के अनुभव को दूसरे लेवल पर ले जाने के लिए, फेसबुक ने मैसेंजर रूम की शुरुआत की है, जिसमें उपयोगकर्ता एक साथ एक ही समय में 50 लोगों के साथ समूह वीडियो कॉल कर सकते हैं वो भी बिना किसी टाइम लिमिट के।
फेसबुक एकाउंट न होने पर भी कर सकतें है उपयोग
फेसबुक के इस नए फीचर को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होगा कोई भी यूजर फेसबुक मैसेंजर में मैसेंजर रूम बना सकता है, और किसी को भी वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए इनवाइट कर सकता है, भले ही उनका फेसबुक अकाउंट न हो। यह नया फीचर सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए वीडियो चैट के होस्ट को यह मैनेज करने की अनुमति देता है कि कौन शामिल हो सकता है, होस्ट कॉल से लोगों को भी हटा सकता है। यह सुविधा फिलहास कुछ देशों में शुरू होगी, और आने वाले हफ्तों में दुनिया के बाकी हिस्सों में भी लोग मैसेंजर रूम का यूज कर सकेंगे।
भारत में एफबी ने किया है बड़ा निवेष
देश में चल रहे लॉक डॉन के बीच facebook ने भारत में बड़ा निवेश reliance की कंपनी जियो के साथ किया है। इन दोनों ही कंपनियों के बीच एक बड़ी डील हुई है, जिसमें facebook ने जियो प्लेटफार्म पर 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़) रुपए लगाकर 9.99 % हिस्सेदारी खरीद ली है। इस डील के बाद रिलायंस का जिओ मार्ट और फेसबुक का व्हाट्सएप प्लेटफार्म ई रिटेल शॉपिंग मैं उतरेंगे।