पशु मेला पर भारी पड़ा कोरोना संकट
-लाक डाउन के चलते अचारपुरा मेला स्थगित
भोपाल । जिले के समीपस्थ ग्राम अचारपुरा तहसील हुजूर में करीब 75 साल से प्रतिवर्ष लगने वाले
कृषि मवेशी मेला पर कोरोना संकट भारी पड गया है। जी हां लाक डाउन के चलते इस बार 22 अप्रैल से 9 मई तक प्रस्तावित यह पशु मेला स्थगित कर दिया गया है। मीना समाज अचारपुरा मेला ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह मीना ने बताया कि यहां वर्ष 1946 से हर साल 18 दिन का पशु मेला लगता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार 22 अप्रैल से 9 मई तक यह मेला आयोजित होना था, लेकिन कोरोना वायरस एवं लाक डाउन के कारण इस मेले को इस वर्ष स्थगित किया जाता है ! मीना समाज मेला ट्रस्ट कमेटी मंदिर अचारपुरा की ओर से उन्होंने सभी किसान व्यापारी बंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कि इस वर्ष मेला स्थगित किया गया है ! कोरोना वायरस की लड़ाई में आपसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं ! उन्होंने किसान और मवेशी व्यापारियों से अपील भी की है कि वे घर पर रहे, सुरक्षित रहें और लाक डाउन का पालन करें !