परशुराम जयंती पर किया संतों का सम्मान
कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की गई
भोपाल। विश्व ब्राह्मण समाज संघ के तत्वावधान में श्री हंसमठ, इंदौर में भगवान परशुराम जयंती जयंती सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई गई। इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) पंडित योगेंद्र महंत एवं परशुराम महासभा इंदौर के अध्यक्ष पंडित पवन शर्मा द्वारा श्री हंसपीठाधिश्वर महंत रामचरण दास महाराज, यजत्रदास, चुनमुन बाबा, गणेशदास, कामता बाबा, तिलकदास बड़े बाबा, टाम्बरी बाबा आदि का सम्मान निधि प्रदान कर किया गया। सम्मान में कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन किया गया।
पंडित महंत ने बताया कि तीन दिवसीय परशुराम जयंती उत्सव के प्रथम दिवस सुबह पूजा-अर्चना कर संतों का सम्मान किया। 26 अप्रैल को सुबह भगवान परशुराम का प्राकट्य अभिषेक के साथ मनाया जाएगा। सुबह शाम घर-घर आरती होगी। इस अवसर पर पंडित योगेन्द्र महंत के साथ उपस्थित संत समुदाय ने भगवान परशुराम जी से प्रार्थना कि जो कोरोना रूपी महामारी विश्व में फैली हुई है उससे मुक्ति दिलाएं। जो कोरोना पीडि़त हो गए है उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
परशुराम जयंती पर किया संतों का सम्मान