- सोशल मीडिया में फोटो वायरल
नौगांव। लॉकडाउन के चलते लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जाता है। पुलिस आम लोगों से सख्ती से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन तो करवा रही है, लेकिन खुद नहीं कर रही है, या यह कहें कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का नियम पुलिस पर लागू नहीं होता। बीते रोज नौगांव थाना प्रभारी के घर में एक जन्मदिन पार्टी आयोजित की गई, पार्टी में थाना स्टाफ के सदस्य भी शामिल हुए। इसमें सोशल डिस्टेंस का और धारा 144 का खुला उल्लंघन सामने आया। इसका फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
नौगांव पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए आम लोगों, समाजसेवियों पर लाठियां भांज रही हंै, लेकिन यह नियम खुद पर लागू नहीं कर रही है। बीती शाम नौगांव थाना परिसर में बने पुलिस क्वार्टर में नौगांव थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा के निवास पर उनके नाती के जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की गई। थाना प्रभारी द्वारा आयोजित की गई जन्मदिन की पार्टी में इनके परिजन के अलावा थाने का स्टाफ भी शामिल हुआ। इस पार्टी में शामिल स्टाफ और परिजनों के द्वारा ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। साथ ही जन्मदिन की पार्टी में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क न पहनकर गैरजिम्मेदार रवैया अपनाया गया। यह मामला पूरे दिन सोशल मीडिया में छाया रहा। एसडीओपी नौगांव श्रीनाथ सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया से मुझे मामले का पता चला है। पूरी जानकारी जुटाकर वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
नौगांव टीआई के बंगले पर बर्थडे पार्टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां