नरसिंहपुर जिले में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे


- पेड़ गिरने से वाहन और मकान क्षतिग्रस्त

जागरण, नरसिंहपुर। सोमवार दोपहर बाद जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होती रही। वहीं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में आंधी, बारिश के साथ कुछ ग्रामों में ओले गिरे। तेंदूखेड़ा में आंधी से कई पेड़ गिरे व नीचे खड़े वाहनों को चपेट में ले लिया। 
सोमवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तेंदूखेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ आई बारिश में वार्ड क्रमांक 9 में नीम का पेड़ गिरने से नीचे खड़े गोलू बंधी वाले और गज्जू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसी तरह महीश मोदी के घर के पास लगा पीपल का पेड़ दीवार पर गिरने से दीवार क्षतिग्रस्त गई। वार्ड 10 में रेस्ट हाउस परिसर में लगा पेड़ गिरने से अमोल कोरी, वार्ड 2 में राजेश मदनपुर, दिनेश विश्वकर्मा का मकान भी पेड़ गिरने, आंधी से टीन छप्पर गिरने से प्रभावित रहा। नगरीय क्षेत्र तेंदूखेड़ा में आंधी पानी के साथ करीब 5 मिनिट बिनोली भी गिरी, जोरदार बारिश से नाले का पानी वार्ड क्रमांक 9 में कई घरों तक पहुंच गया, जबकि समीपी ग्राम बंधी, सर्रा, मदनपुर में आंवले के आकार के ओले गिरे। आंधी के साथ बारिश से नर्मदांचल क्षेत्र के कई ग्राम प्रभावित रहे। वहीं नरसिंहपुर, गाडरवारा, गोटेगांव, करेली तहसील क्षेत्र में भी बादल गरजने के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। जिले के कई केंद्रों पर सोमवार शाम हुई बारिश से खुले में रखा गेंहू गीला होने की स्थिति रही। कर्मचारियों ने आनन फानन में गेहूं को बचाने तिरपाल लगाए। 


 


 


 


Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image