मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
- जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में बुधवार रात होती बारिश।
अगले दो दिन तक हल्के बादल छाए रहने का अनुमान
जोधपुर. शहर में बुधवार को मौसम के अलग ही नजारे देखने को मिले। दिनभर की तीखी तपिश ने लोगों को परेशान किए रखा। वहीं शाम को शहर के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए बरसे बादलों से उमस बढ़ गई। हालांकि बारिश थोड़ी देर के लिए ही हुई। शहर में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया।
जोधपुर शहर में आज सुबह से मौसम साफ था और चटख धूप तन को झुलसा रही थी। दोपहर के समय बाहर निकलना भी अखर रहा था। हालांकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक ही पहुंचा, लेकिन उमस भी गर्मी ने लोगों को हलकान किए रखा। शाम को हल्के बादलों ने शहर में दस्तक देना शुरू कर दिया था। रात सवा आठ बजे शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सहित इससे सटे कुछ क्षेत्रों में यकायक हल्की बारिश शुरू होने से लोग चौंक उठे। बारिश की आवाज सुन घरों में बैठे लोग बारिश का नजारा देखने बाहर आए। बारिश का यह दौर थोड़ी देर ही चला। हल्की बारिश के कारण सड़के भीग गई। इस कारण उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक शहर के आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे।