मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस

मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस




  • जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में बुधवार रात होती बारिश।जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में बुधवार रात होती बारिश।






  • अगले दो दिन तक हल्के बादल छाए रहने का अनुमान




 

जोधपुर. शहर में बुधवार को मौसम के अलग ही नजारे देखने को मिले। दिनभर की तीखी तपिश ने लोगों को परेशान किए रखा। वहीं शाम को शहर के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए बरसे बादलों से उमस बढ़ गई। हालांकि बारिश थोड़ी देर के लिए ही हुई। शहर में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया।


जोधपुर शहर में आज सुबह से मौसम साफ था और चटख धूप तन को झुलसा रही थी। दोपहर के समय बाहर निकलना भी अखर रहा था। हालांकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक ही पहुंचा, लेकिन उमस भी गर्मी ने लोगों को हलकान किए रखा। शाम को हल्के बादलों ने शहर में दस्तक देना शुरू कर दिया था। रात सवा आठ बजे शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सहित इससे सटे कुछ क्षेत्रों में यकायक हल्की बारिश शुरू होने से लोग चौंक उठे। बारिश की आवाज सुन घरों में बैठे लोग बारिश का नजारा देखने बाहर आए। बारिश का यह दौर थोड़ी देर ही चला। हल्की बारिश के कारण सड़के भीग गई। इस कारण उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक शहर के आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे।



Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image