लॉकडाउन में ट्रेंडिंग / अजान पर किए गए पुराने ट्वीट्स को लेकर फिर ट्रोल हुए सोनू, नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा #सोनू_निगम_तुम_कहां_हो
देश में इन दिनों काेरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में जो जहां था, वहीं फंसा रह गया। यही हाल बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का भी है, वे परिवार सहित दुबई गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ पाए। लेकिन मंगलवार को अचानक से #सोनू_निगम_तुम_कहां_हो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। जिसमें सोनू के 2017 में अजान को लेकर किए कुछ ट्वीट वायरल हो गए हैं। इस हैश टैग के साथ लोगों ने दुबई की पुलिस को टैग करते हुए उनकी गिरफ्तारी जैसी मांग भी कर डाली।
सोनू को लेकर किए गए कुछ ट्वीट्स
हंसराज मीणा ने करवाया ट्रेंड : ट्विटर पर यह हैश टैग हंसराज मीणा ने ट्रेंड करवाया। जिसके बाद यह दो मिनट के अंदर ही ट्रेंडिंग में आ गया था। हंसराज ने इसके पहले एक ट्वीट में रंगोली और सोनू दोनों पर निशाना साधते हुए लिखा था कि ट्विटर पर कट्टरता काे नकारा जा रहा है।