लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ तो ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं


भोपाल.राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने तय किया है कि यदि तीन मई को भी लॉकडाउन समाप्त नहीं होता है तो सभी छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी। इसे लेकर आरजीपीवी के परीक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आरजीपीवी ने यह निर्णय कुलपति प्रो. सुनील कुमार के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में लिया है। आरजीपीवी से संबंध सभी कॉलेजों में अब हर दिन अनिवार्य तौर पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।


ऑनलाइन कक्षाओं की समय सारणी संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालय को देगा। हर दिन पांच थ्योरी पेपर की कक्षाएं लगेंगी। प्रत्येक लेक्चर की अवधि 40 मिनट रहेगी। दो थ्योरी लेक्चर के बीच 15 मिनट का अंतराल रखा जाएगा। छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 मई के पहले सभी परीक्षा फॉर्म समेत अन्य प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
परीक्षाएं हर हाल में 20 मई से 20 जून के बीच आयोजित हो जाएंगी। इसके नतीजे हर हाल में 10 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को विश्वविद्यालय आने जाने के लिए विशेष अनुमति राजभवन दिलाएगा।


छात्र जिस जिले में रह रहा है वो वहीं के आरजीपीवी से संबद्ध कॉलेज से परीक्षा दे सकेगा। रिसर्च जमा करने के लिए तीन महीने का समय दिया रिसर्च जमा करने के लिए हर साल 1 मार्च से 30 मई तक का समय रहता था। इसमें बढ़ोतरी करते हुए आरजीपीवी ने तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया है। अब अगस्त तक रिसर्च जमा की जा सकेगी। आरजीपीवी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि लॉकडाउन मई के बाद भी जारी रहता है तो इसके लिए फिर बैठक की जाएगी।


इनका कहना है
लॉकडाउन की वजह से छात्रों की पढ़ाई से लेकर परीक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए रणनीति बनाई गई है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
-प्रो. सुनील कुमार, कुलपति आरजीपीवी


Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे