लॉकडाउन का फेर / कोरोना ने गायब की जादूगरी, देशभर में सैकड़ों शो कर चुके जादूगर आरजे सम्राट अब बेच रहे हैं सब्जियां

लॉकडाउन का फेर / कोरोना ने गायब की जादूगरी, देशभर में सैकड़ों शो कर चुके जादूगर आरजे सम्राट अब बेच रहे हैं सब्जियां



देशभर में सैकड़ों शो कर चुके जादूगर आरजे सम्राट राजस्था के धौलपुर में लॉकडाउन में सब्जी बेचने को मजबूर हैं।देशभर में सैकड़ों शो कर चुके जादूगर आरजे सम्राट राजस्था के धौलपुर में लॉकडाउन में सब्जी बेचने को मजबूर हैं।




जादूगर आरजे सम्राट बोले- लॉकडाउन में सब बंद, परिवार का गुजर-बसर जरूरी, इसलिए सब्जियां बेच रहा हूं


सम्राट की टीम में 13-14 व्यक्तियों का स्टॉफ है, वे सब अपने घर गए हुए हैं और ऐसे ही पार्ट टाइम काम कर गुजर-बसर कर रहे हैं




 



धौलपुर. (ज्योति लवानिया). कोरोना महामारी के कहर ने लोगों की जीवन की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। चाहे वे व्यापारी हों या फिर दिहाड़ी मजदूर। यानी हर तबका इससे प्रभावित है। आमजन के बीच जो मनोरंजन के साधन थे, उन पर भी ब्रेक लग गया है। इससे सभी तरह के व्यवसाय और कलाकारों के जीवन पर विपरीत असर पड़ा ह। अपनी उंगलुलियों और हाथ की सफाई से हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को अचंभित करने वाला जादूगर आरजे सम्राट की जादूगिरी को लॉकडाउन ने खत्म कर दिया है। अब वे रेहड़ी लगाकर कभी मिर्च-टमाटर-लौकी तो कभी बैंगन-ककड़ी-मूली बेचकर अपने परिवार को चलाने के लिए मजबूर हो गए हैं। यह भी वे रात में करते है ताकि कोई पहचान न ले।


भास्कर ने जब जादूगर आरजे को रेहड़ी पर मूली, ककड़ी, पालक बेचते हुए देखा तो वे बोले- आप चुप रहिए, कोई पहचान जाएगा तो बोलेगा कि एक जादूगर को भी सब्जी बेचनी पड़ रही है। जादूगर का क्रेज ऐसा होता है कि वे हमारे शो को देखने के बाद हकीकत में ऐसा जादू कर चमत्कार करने वाला समझते हैं, लेकिन यह महज विज्ञान और हाथों की उंगलियों का कठिन रियाज है।


जवाहर कॉलोनी धौलपुर निवासी जादूगर आरजे सम्राट यानी कि राजू महौर अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में 400 से ज्यादा शो कर चुके हैं। आज के दौर में वे किसी मेले में शो करना सफल मानते हैं। जादूगर आरजे सम्राट की टीम में 13 से 14 व्यक्ति का स्टॉफ है। अब वे सब अपने घर गए हुए हैं और ऐसे ही पार्ट टाइम धंधा कर गुजर बसर कर रहे हैं।


कुछ करूंगा नहीं तो घर कैसे चलेगा
सम्राट ने कहा, मैंने तीन-चार दिन से ही सब्जी बेचना शुरू किया है क्योंकि ऐसे हालात हैं कि अभी कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन खुलने वाला नहीं है। अगर ऐसे ही बैठे रहे तो घर का गुजर-बसर कैसे होगा। इसी सोच के चलते प्रतिदिन मंडी में सब्जियां लाकर ठेले पर बेच रहा हूं। जीवन में पहली बार जादू के अलावा दूसरा काम यह किया है। परिवार चलाने के लिए अभी कोई रास्ता नहीं सूझा और एक दिन सब्जियां बेचने का मन में विचार आया, और इसमें कोई बुराई भी तो नहीं।


आखिरी शो एमपी में था


उन्होंने बताया, आखिरी शो भिंड में था, अब सामान भी वहीं पड़ा है। स्टॉफ को घर खर्चा देकर भेज दिया। भिंड में मैजिक शो लगाना था कि लॉकडाउन हो गया, इससे सारा सामान भी वहीं है। मेरे शो में 20 आइटम हैं और मेले में लगने वाले मैजिक शो पौन घंटे का होता है। वहीं अगर इसी शो को किसी शहर में लगाते हैं तो डेढ से 2 घंटे का शो होता है। ज्यादातर हम मेलों में ही शो लगाने लगे हैं। सम्राट ने बताया कि वे 15 साल से शो कर रहे हैं। एक दिन में 8 से 10 शो करते हैं और डेढ घंटे के प्रोग्राम में 2 से 3 शो।