कोविड19 के भर्ती मरीजों को  एलोपैथी के साथ होम्योपैथी चिकित्सा हो सकती है लाभकारी
कोविड19 के भर्ती मरीजों को 

 

एलोपैथी के साथ होम्योपैथी चिकित्सा हो सकती है लाभकारी

 


 

इन्दौर। प्रदेश में कोविड19 के संक्रमित मरीजों की संख्या सख्ती के बाद भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य सुधार का प्रतिशत भी प्रयास की अपेक्षा कम है। गम्भीर चिन्तन का विषय यह भी है कि, संक्रमण का क्षेत्र निरन्तर बढ़ रहा है, ग्रीन झोन घोषित क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं संक्रमण की पुष्टि हो रही है। संक्रमण की गति इसी तरह बढ़कर ग्रामीण क्षेत्र में पहुँची तो मामला और जटिल हो जायेगा।

 

आयुष मन्त्रालय भारत सरकार में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डाॅ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में कोविड19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि ऐसे समस्त मरीजों को एलोपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्सा भी दी जाय तो ऐसे मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर प्रदेश सरकार के तनाव को कम कर सकते हैं। इसके लिये स्वयं डाॅ. द्विवेदी द्वारा पिछले एक माह से निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के आयुष सचिव श्री एम.के. अग्रवाल जी को कई बार पत्र लिखकर निवेदन भी किया साथ ही प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री शिवराजसिंह चैहान जी तथा देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आयुष मन्त्री श्रीपाद नाईक जी को भी पत्र लिखकर सम्बन्धित विभाग (आयुष) को तथा जिला कलेक्टरों को निर्देश देने का निवेदन किया जो कि आज तक नहीं मिल सका।

 

डाॅ. द्विवेदी ने बताया कि चूँकि देश में एपीडेमियोलाॅजी एक्ट लागू है ऐसी स्थिति में आईसीएमआर/भारत सरकार के अनुमति के कोई भी चिकित्सक कोविड पाॅजिटिव (कोरोना) मरीज को कोई भी दवा/चिकित्सा प्रदान नहीं कर सकता। इसलिये आवश्यकता है कि सभी कोविड पाॅजिटिव मरीजों को होम्योपैथिक दवा साथ में देने हेतु आईसीएमआर अनुमति प्रदान करे। जिससे लोग जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट सकें। और इस बीमारी पर जीत भी हासिल किया जा सके। 

 

डाॅ. ए.के. द्विवेदी

मोबा. 9826042287

 

  सदस्य 

 

  वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड

आयुष मन्त्रालय

 

भारत सरकार 

Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी