कोविड 19 से लडेगा भारत तो सुपरपावर बनेगा भारत।

 


महामारी कोविड 19 ने सारी दुनिया मे हाहाकार मचा रखा है दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले देश कोरोना त्रासदी से घबरा गये है अमेरिका जैसी वैश्विक महाशक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बेहद प्रभावित है यहा 5 लाख 87 हजार 173 लोग संक्रमित है तो अब तक 23 हजार 644 मौते हो गई है फ्रान्स मे संक्रमितो की संख्या 1लाख 36 हजार 779 तक पहुच गई है वहा  14 हजार 465 मौत हो गई है ब्रिटेन मे 88 हजार 621 संक्रमित तो मृतको की संख्या 11 हजार 329 तक पहुच गई है दुनिया के और भी देश है जो बहुत प्रभावित है यहा हम महाशक्ति देशो की बात कर रहे है जिसमे रुस अभी कम प्रभावित है किन्तू वहा भी संक्रमितो की संख्या मे लगातार बढोतरी हो रही है नोवेल कोरोना वायरस का जन्मदाता देश चीन जहा का वूहान शहर सबसे पहले इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुआ था जहा इसे बहुत हद तक नियन्त्रित भी किया जा चुका है चीन के बारे मे यह भी कहा जा रहा है उसके द्वारा उक्त वायरस बायो वेपन के रुप मे उपयोग किया है।

    बहरहाल महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को भयभीत किया हुआ है बडे बडे पूंजीपति देश जिन्हे अपने सैन्य बल धन बल पर गर्व था कोरोना के आगे बेबस असहाय एवं निर्बल से नजर आ रहे है इन परिस्थियो मे यह एक विश्वयुद्ध है जिसमे कोरोना के प्रभाव से जो देश बच पाएगा वह सुपर पावर की दौड  मे शामिल हो जाएगा भारत के सामने यह एक चुनौती है वह कोरोना वायरस के संक्रमण से देश के नागरिको को कैसे सुरक्षित रख पाता है संक्रमण से नागरिको को बचाते हुए अपनी अर्थ व्यवस्था को बनाए रखते हुए इस त्रासदी का मुकाबला करना होगा 13 अप्रेल को  भारत मे 10 हजार 363 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये थै 339 लोगो की मौत हो गई थी 8 हजार 988 का उपचार किया जा रहा था वही 1हजार 35 इस संक्रमण से ठीक हो चुके थै कोरोना संक्रमण से उभरने के लिये दुनिया के पास कोई भी वैक्सीन अब तक नही है इस लिये कहा जा रहा है की कोरोना का इलाज नही है साधारण बुखार की दवाइयो से इसे नियन्त्रित किया जा रहा उक्त दवाईया भारत मे भरपुर मात्रा मे उपलब्ध है देश मे संक्रमण से बचने के लाकडाउन 14 अप्रेल से तीन मई तक घोषित कर दिया गया है।

     भारत के पास दुनिया को अपना पावर दिखाने का सुनहरा अवसर है देश मे अनुशासित मेन पावर भारत को सुपर पावर देशो के समकक्ष खडा कर सकता है यह बेहतर अवसर है भारत ने अपनी आजादी की लडाई भी सत्य अहिंसा एव बलिदान के बल पर जीती थी भारतीय जनमानस मे अनुशासन की जो ताकत है वह कोरोना के संक्रमण को फैलने बढने से रोक सकती है यह अवसर है नागरिक धर्म निभाने का इस कोरोना युद्ध के हथियार है सोश्यल डिस्टेंस लाकडाउन का पालन मास्क का उपयोग बार बार हाथ धोना कुल मिलाकर भारत के लोग कोरोना वायरस के विरुद्ध इन हथोयारो का उपयोग कर भारत को सुपर पावर की दौड़ मे आगे के पायदान तक पहुचा सकते है।

   दुनिया मे सुपर पावर देश  अमेरिका चीन फ्रान्स रुस ब्रिटेन को माना जाता है यह पांच राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य है जिन्हे अन्तराष्ट्रीय घटनाओ मे सुरक्षा परिषद मे वीटो पावर एवं सैन्य बल धन बल के कारण सुपर पावर माना जाता है कोरोना के पावर ने इन सुपर पावर राष्ट्रो के आत्मबल को खंडित कर दिया है दुनिया मे भारत ही ऐसा देश है जिसके नागरिको मे धार्मिक मतभिन्नता होने के बावजूद भी आत्मबल है जो भारत को सुपर पावर बना सकता है कोविड 19 से लडेगा भारत तो सुपर पावर बनेगा भारत।

 

नरेंद्र तिवारी 

7 शंकरगली मोतिबाग सेंधवा जिला बड़वानी मप्र

मोबा-,9425089251