कोरोनावायरस पर फोर्ब्स में रिपोर्ट / संक्रमण के खतरे से निपटने में भारत चीन से बेहतर, महामारी से सुरक्षित तरीके से लड़ने में इजराइल अव्वल

कोरोनावायरस पर फोर्ब्स में रिपोर्ट / संक्रमण के खतरे से निपटने में भारत चीन से बेहतर, महामारी से सुरक्षित तरीके से लड़ने में इजराइल अव्वल




  • भारत संक्रमण फैलने के जोखिम, महामारी के प्रबंधन के पैमाने पर चीन और पाकिस्तान जैसे आगे है।भारत संक्रमण फैलने के जोखिम, महामारी के प्रबंधन के पैमाने पर चीन और पाकिस्तान जैसे आगे है।





  • हांगकांग की एजेंसी डीप नॉलेज ग्रुप ने लोगों की सुरक्षा, इलाज, सरकारी मैनेजमेंट, जैसे 76 पैमानों पर 200 देशों का विश्लेषण किया

  • भारत संक्रमण फैलने के जोखिम, सरकारी प्रबंधन जैसे पैमानों पर पड़ोसी देशों से बेहतर, टॉप-20 देशों में 15वें स्थान पर



 


वॉशिंगटन. कोरोना के कारण दुनिया भर में उथल-पुथल है। डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, हर देश निपटने के प्रयास कर रहा है। ऐसे में हांगकांग की दिग्गज एजेंसी डीप नॉलेज ग्रुप ने लोगों की सुरक्षा, इलाज, सरकारी मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे 76 पैमानों पर 200 देशों का विश्लेषण कर उनकी स्थिति का आकलन किया। फोर्ब्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा के मामले में इजराइल अव्वल, जर्मनी दूसरे और चीन पांचवें नंबर पर है। भारत टॉप-40 में नहीं है, पर संक्रमण के जोखिम से निपटने में चीन से बेहतर है, वह 20 देशों में 15वें नंबर पर है।
इन उपायों से कोरोना से लड़ रही दुनिया



  • कई देशों ने तेज और प्रभावी कदम उठाए। मामले 50,000 होने से पहले ही संक्रमण को रोक दिया।

  • इजरायल ने क्वारेैंटाइन, ट्रैवल बैन, टेस्टिंग, मॉनिटरिंग और सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया। 

  • चीन और जर्मनी ने एआई, रोबोटिक्स, बिग डेटा एनालिसिस के जरिएकोरोना को नियंत्रित किया।


चीन कोरोनावायरस से सुरक्षा के मामले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया से पिछड़ा
कोरोना हेल्थ सेफ्टी रैंकिंग या इस महामारी से सुरक्षित तरीके से निपटने में इजराइल दुनिया में अव्वल है। लेकिन जिस चीन से कोरोना फैला वह इसमें पिछड़ गया है। वह पांचवें नंबर पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से पीछे है। इसके पैमानों में सुरक्षा, मौतों की संभावना, संक्रमितों की संख्या में गिरावट भी शामिल हैं।




























































रैंकदेशस्कोर
1  इजराइल632
जर्मनी631
3द. कोरिया628
ऑस्ट्रेलिया627
5चीन626
6न्यूजीलैंड626
ताइवान625
8  सिंगापुर 624
9जापान 623
10  हांगकांग620

संक्रमण के नियंत्रण में हम पड़ोसी देशों से बेहतर
भारत संक्रमण फैलने के जोखिम, सरकारी प्रबंधन, क्षेत्र विशेष में जोखिम के मामले में निपटने में पड़ोसी देशों से बेहतर रहा है। टॉप-20 देशों में हम 15वें नंबर पर हैं, जबकि चीन और पाकिस्तान जैसे देश इनमें नहीं हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका भी इनसे बेहतर रहे।


संक्रमण से निपटने में कामयाब टॉप-10 देश



  • इटली

  • अमेरिका

  • ब्रिटेन

  • स्पेन   

  • फ्रांस 

  • स्वीडन

  • ईरान  

  • इक्वाडोर

  • फिलीपींस 

  • रोमानिया


*कोरोना को लेकर सेफ्टी, रिस्क और ट्रीटमेंट एफिशिएंसी के आधार पर ओवरऑल रैंकिंग तय की गई।)


इलाज की क्षमता और व्यवस्था में जापान, इजरायल से बेहतर ऑस्ट्रिया
इलाज क्षमता या ट्रीटमेंट कैपेसिटी रैंकिंग फ्रेमवर्क में यह देखा गया कि देश संक्रमण की कैसे निगरानी कर रहे हैं, नागरिकों को सूचना कैसे दे रहे हैं और स्वास्थ्य प्रणाली पर बिना अतिरिक्त बोझ डाले कम गंभीर मामलों से कैसे निपट रहे हैं। इसमें इलाज में तेजी, टेस्टिंग, वैक्सीन डेवलपमेंट की स्थिति देखी गई। इसमें जर्मनी अव्वल रहा। वहां वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनके अलावा सिंगापुर, ताइवान, इजराइल, जापान और यूएई भी इस मामले में टॉप-10 देशों में शामिल हैं।





























देश रैंक
जर्मनी1
चीन2
दक्षिण कोरिया 3
ऑस्ट्रिया4
हांगकांग5

 



Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी