कोरोना योद्धा डॉ. हिना कौशर व डॉ. तिवारी दिन रात कर रहे है स्क्रीनिंग
कोरोना योद्धा डॉ. हिना कौशर व डॉ. तिवारी दिन रात कर रहे है स्क्रीनिंग

खण्डवा . कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए जहां एक ओर अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता दिन रात एक कर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रहे है। जिला मुख्यालय पर गठित मेडिकल मोबाइल यूनिट में कार्यरत डॉ. पर्व तिवारी एवं डॉ. हिना कौशर अंसारी दिन रात मेहनत कर खण्डवा से गुजरने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग कर रहे है। संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए दोनों ही चिकित्सक अपने परिवार से दूर रहकर कार्य कर रहे है। अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए डॉ. तिवारी पिछले एक महीने से लगातार रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक रात्रि कालीन ड्यूटी करते हुए लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे है। रात्रि में भी कही से स्क्रीनिंग के लिए बुलावा आता है तो तुरंत मौके पर पहुंचकर स्क्रीनिंग करते है। इसी तरह डॉ. हिना कौषर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक दिन मेें ड्यूटी कर रही हैं। भरी गर्मी में दोपहर में जब लोग घर से बाहर निकलने में सोचते है तब डॉक्टर हिना स्क्रीनिंग के लिए पीपीई किट पहनकर स्क्रीनिंग करने पहुंच जाती है। डॉक्टर पर्व तिवारी और डॉ. हिना कौषर खंडवा शहरी क्षेत्र के सभी 50 वार्डों में जाकर वहां खण्डवा जिले के तथा अन्य जिलों से आए लोगों की लगातार स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इन दोनों चिकित्सकों के द्वारा अभी तक 2750 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे