कोरोना की मार / क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ी, अपने स्टॉफ के लिए सुपरमार्केट में अस्थायी नौकरी तलाश रहा

कोरोना की मार / क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ी, अपने स्टॉफ के लिए सुपरमार्केट में अस्थायी नौकरी तलाश रहा




  • ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद भारत के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी खेली जानी है। -फाइल फोटोऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद भारत के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी खेली जानी है। -फाइल फोटो





  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 80% कर्मचारियों को 30 जून तक 20% वेतन देगा, यह स्थिति अगस्त में भी तक रह सकती

  • मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट ने अपने कर्मचारियों की नौकरी के लिए वूलवर्थ जैसे कई बड़े संगठनों को पत्र लिखा



 


मेलबर्न. कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। वह अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा है। यही कारण है कि अब सीए ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़े सुपरमार्केट और अपने प्रायोजक वूलवर्थ जैसे बड़े संगठनों में जून तक के लिए अस्थायी तौर पर नौकरी तलाशना शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट रद्द या टाले जा चुके हैं। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है।


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट ने सेन रेडियो से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वूलवर्थ के सीईओ ब्रैड बंडूची को एक पत्र लिखा है। मौजूदा समय में वूमवर्थ जैसे संगठन को कर्मचारियों की जरूरत भी है। इनके अलावा अन्य संगठनों से भी बात की जा रही है।’’


जून तक कर्मचारियों को 20% वेतन देगा सीए
हाल ही में रॉबर्ट्स ने अपने स्टाफ से कहा था कि हमारे सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। हम किसी को भी कोई भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 80% कर्मचारियों को 30 जून तक मात्र 20% वेतन देने की घोषणा की थी। यह स्थिति अगस्त में भी तक रह सकती है।


इस साल दो बड़े बजट की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो बार बड़े बजट मिलने की उम्मीद है। पहला जब 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर में मैन्स टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दूसरा जब इस साल के आखिर में और नए साल की शुरुआत में चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आएगी। इन कार्यक्रमों पर कोरोना का असर पड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगेगा।