कोरोना देश में LIVE / अब तक 20 हजार से ज्यादा केस: सरकार कोरोनावायरस का फीडबैक लेने के लिए टेलीफोनिक सर्वे कराएगी, लोगों के पास 1921 नंबर से आएगा फोन

कोरोना देश में LIVE / अब तक 20 हजार से ज्यादा केस: सरकार कोरोनावायरस का फीडबैक लेने के लिए टेलीफोनिक सर्वे कराएगी, लोगों के पास 1921 नंबर से आएगा फोन






  • यह तस्वीर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की है। यहां मेडिकल टीम ने उन दो व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की, जिन्हें पुलिस ने एक क्वारैंटाइन सेंटर से हिरासत में लिया था। सोमवार रात को पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के अलावा 30 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें 16 विदेशी जमाती भी हैं।यह तस्वीर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की है। यहां मेडिकल टीम ने उन दो व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की, जिन्हें पुलिस ने एक क्वारैंटाइन सेंटर से हिरासत में लिया था। सोमवार रात को पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के अलावा 30 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें 16 विदेशी जमाती भी हैं।




 





  • आज 1461 नए मरीज सामने आए, संक्रमितों की संख्या 20,081, लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले

  • केंद्र सरकार कोरोनावायरस संक्रमण पर लोगों का फीडबैक लेने के लिए सर्वे करवाएगी, फोन पर सवाल-जवाब किए जाएंगे


 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण पर लोगों की राय जानने के लिए मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। सरकार के मुताबिक, देश में एक टेलीफोनिक सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे के जरिए संक्रमण के लक्षणों और उसके प्रसार पर लोगों की राय जानी जाएगी। लोगों के मोबाइल फोन पर 1921 से फोन किया जाएगा और कोरोना को लेकर उनसे सवाल-जवाब किए जाएंगे।


देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या मंगलवार को 20 हजार के पार पहुंच गई है। आज 1461 नए मरीज सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 20,081 हो गई। यह लगातार चौथा दिन है, जब 1 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले 1239 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 19 अप्रैल को 1580, 18 अप्रैल को 1371 नए केस सामने आए थे। महाराष्ट्र में मंगलवार को सबसे ज्यादा 552, उत्तर प्रदेश में 153, गुजरात में 112, राजस्थान में 159 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।


आईसीएमआर गर्भवती महिलाओं की कोरोना टेस्टिंग कराएगी


आईसीएमआर ने गर्भवती महिलाओं की कोरोना टेस्टिंग की रणनीति बनाई है। इसके तहत उन गर्भवती महिलाओं के कोरोना टेस्ट होंगे जो कंटेनमेंट एरिया/क्लस्टर्स में रह रही हैं या हॉटस्पॉट जिलों से आए लोगों के साथ हैं। लक्षण नजर नहीं आने पर भी इन महिलाओं के टेस्ट होंगे। इनके टेस्ट उन्हीं अस्पतालों या नर्सिंग होम में होंगे, जहां इनकी डिलीवरी होगी। मेडिकल टीम वहीं जाकर इनके सैम्पल लेगी और फिर उसे जांच के लिए भेजेगी। टेस्टिंग की सुविधा के अभाव में ऐसी महिलाओं को कहीं और नहीं भेजा जाएगा।


गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को कहा- केंद्र के काम में दखल ना दें


पश्चिम बंगाल में केंद्र की तरफ से इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) भेजे जाने पर मंगलवार को विवाद बढ़ गया। ममता सरकार ने आईएमसीटी की टीम को कोरोना प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया। टीम के अगुआ और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अपूर्वा चंद्रा ने कहा कि सरकार हमसे कह तो रही है कि हम सहयोग करेंगे, लेकिन हमें आए हुए एक दिन हो गया है और हम केवल दो जगहों पर जा पाए हैं।टीम को रोके जाने के बंगाल सरकार के कदम पर गृह मंत्रालय ने ऐतराज जताया है। गृहमंत्रालय ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार केंद्र के काम में दखलंदाजी ना करे।


आईएमए ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिठ्ठी लिखी


इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और 7 दूसरी स्वास्थ्य संस्थाओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिठ्ठी लिखी है। इसमें कोविड-19 के मरीजों का रीयल टाइम डेटा सार्वजनिक करने के साथ ही जिन कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों का इलाज चल रहा है, उसकी रोज जानकारी देने की मांग की है।


कोरोना से मुक्ति के लिए अमृतसर और राजकोट में प्रार्थना


कोरोना से जुड़े अहम अपडेट्स



  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन 30 लाख लोगों को राशन दिया जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 61 और जिलों में बीते 14 दिन में कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने आया। 

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर 30 हजार करोड़ की मदद मांगी है।

  • भारतीय सेना कोरोनावायरस से निपटने के बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और अफगानिस्तान में टीमें भेजेगी। 

  • केन्द्र सरकार ने रैपिड टेस्ट किट से हो रही जांच पर 2 दिन के लिए रोक लगा दी है। ऐसा एक राज्य में कोरोना मरीजों की रिपाेर्टों में आई गड़बड़ी को देखते हुए लिया गया।

  • ईरान से एयरलिफ्ट करके जैसलमेर लाए गए 484 नागरिकों में से जम्मू कश्मीर के 180 व्यक्तियों जिनमें अधिकतर स्टूडेंट्स है को मंगलवार शाम यहां से श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया।


5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए





























दिनमामले
19 अप्रैल1580
18 अप्रैल1371
13 अप्रैल1243
20 अप्रेल1235
16 अप्रैल1061

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।























































































































































































































राज्यकितने संक्रमितकितने ठीक हुएकितनी मौत
महाराष्ट्र5218722251
दिल्ली215661147
तमिलनाडु159663518
मध्यप्रदेश155214876
राजस्थान173523026
गुजरात217813190
उत्तरप्रदेश133714018
तेलंगाना92818623
आंध्रप्रदेश7579622
केरल4263063
कर्नाटक41812917
जम्मू-कश्मीर380715
पश्चिम बंगाल3927315
हरियाणा2521425
पंजाब2514916
बिहार126422
ओडिशा79251
उत्तराखंड46180
हिमाचल प्रदेश40112
असम35191
छत्तीसगढ़36250
झारखंड4602
चंडीगढ़29142
लद्दाख18140
अंडमान-निकोबार16110
मेघालय1201
गोवा770
पुडुचेरी740
मणिपुर210
त्रिपुरा210
अरुणाचल प्रदेश110
दादरा एवं नगर हवेली100
मिजोरम100
नगालैंड100

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 18985 मामले आए हैं। इनमें 15122 का इलाज चल रहा है। 3259 ठीक हुए हैं, वहीं 603 लोगों की मौत हुई है।



  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1552: राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई। इंदौर में टीआई यशवंत पाल (59) ने जान गंवाई। वे उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ थे। पाल 27 मार्च को ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। 2 मरीजों की मौत भोपाल में हुई। उनकी उम्र 60 और 70 साल थी। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 73 हो गई।


महाराष्ट्र, संक्रमित- 5218: यहां मंगलवार को संकमण के 552 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें 12 मुंबई से, पुणे से 3, ठाणे से दो और पिंपरी चिंचवड़ से 1 मरीज है। अकेले मुंबई में अब तक संक्रमण के 3445 केस सामने आ चुके हैं। जबकि 150 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 251 मरीजों की मौत हुई है। 



  • राजस्थान, संक्रमित- 1735: यहां मंगलवार को संक्रमण के 159 मामले आए। अब तक राज्य में 274 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 97 ठीक होकर घर जा चुके हैं। यहां 26 लोगों की मौत हुई है। 

  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1337: यहां मंगलवार को संक्रमण के 153 नए मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में कुल संक्रमितों में से 140 ठीक हो चुके हैं। 18 मरीजों की मौत हो गई है। 


बिहार, संक्रमित- 126: यहां पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी मरीज नालंदा के हैं। इस जिले में अब तक 28 संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी दुबई से लौटे एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राहत की बात यह है कि रेड जोन सीवान में पिछले एक हफ्ते से कोई नया केस सामने नहीं आया है।


गुजरात, संक्रमित- 2178: यहां मंगलवार को संक्रमण के 112 मामले आए, जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस बीमारी से 90 लोग जान गंवा चुके हैं। 131 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हुई है।


दिल्ली, संक्रमित- 2156: यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां सोमवार को 1397 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई