जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने को ऑनलाइन उपलब्ध है फॉर्म, जानें- कौन से दस्तावेज हैं जरूरी और क्या सुविधाएं

जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने को ऑनलाइन उपलब्ध है फॉर्म, जानें- कौन से दस्तावेज हैं जरूरी और क्या सुविधाएं 



  •  


 

लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई ऐलान किए गए हैं। इसी में से एक हैं, देश की 20.6 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में तीन महीने तक 500 रुपये की राशि जमा करने का ऐलान करना। सभी महिलाओं के खाते में अप्रैल महीने की रकम पहुंच गई है। 15 अगस्त, 2014 को शुरू हुई इस योजना के तहत देश में अब तक 38 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। भले ही इस दौरान लॉकडाउन है और खाते खोलने जैसे काम नहीं हो रहे हैं, लेकिन इस बीच आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर कर सकते हैं।


 आइए जानते हैं क्या है इसकी प्रक्रिया…


जन धन योजना का खाता किसी भी बैंक शाखा में जाकर या फिर बैंक मित्र के जरिए खुलवाया जा सकता है। यही नहीं इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक की वेबसाइट से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ आप बैंक में जमा करा सकते हैं और आपका खाता तुरंत ही खुल जाएगा। लॉकडाउन के बीच खुलवाना संभव नहीं है, ऐसे में आप जरूरी दस्तावेज एकत्र करने और फॉर्म को भरने का काम तो कर ही सकते हैं।





 


कौन से दस्तावेज जरूरी: देश के सभी नागरिकों के वित्तीय समावेशन के मकसद से शुरू की गई इस स्कीम के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं भी दी जाती हैं। इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आपके पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर दिए जा सकते हैं।



जानें, क्या हैं सुविधाएं: यदि सुविधाओं की बात करें तो इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड भी दिया जाएगा। यही नहीं 2 लाख रुपये दुर्घटना बीमा कवर भी इस स्कीम के साथ मिलता है। लाभार्थी की मृत्यु की स्थिति में परिवार के अन्य सदस्यों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा दिए जाने का भी प्रावधान है। सरकार की ओर से किसी भी लाभकारी योजना के तहत दी जाने वाली राशि इन्हीं खातों में ट्रांसफर की जाती है। यही नहीं अकाउंट खुलने के 6 महीने बाद आपको 10000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिल सकती है।





Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
एक्ट लागू होने पर भी नहीं बदलेगी दादाजी आश्रम में पूजन पद्धति, फिलहाल ट्रस्ट ही करेगा संचालन
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image