JEE Main 2020: सफलता दिलाएगा रिविजन का यह फॉर्म्युला

JEE Main 2020: सफलता दिलाएगा रिविजन का यह फॉर्म्युला

लॉकडाउन की वजह से देश भर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थान बंद हैं। जेईई मेन 2020 एग्जाम को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जेईई मेन 2020 अप्रैल सेशन के एग्जाम 5,7,9 और 11 अप्रैल को होने थे। अभी जेईई मेन 2020 अप्रैल सेशन के लिए नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। तब तक स्टूडेंट्स इस अवधि का फायदा उठा सकते हैं। इस अवधि में अब तक उन्होंने जो कुछ पढ़ा है, उसका रिविजन कर सकते हैं।

एक शेड्यूल बनाएं
किसी भी प्लान को सफल अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक शेड्यूल बहुत जरूरी होता है। शेड्यूल इस तरह का बनाइए कि आसानी से रिविजन, लर्निंग और टेस्ट हो सके। इसकी मदद से आप जल्दी शॉर्ट नोट्स, फॉर्म्युले और कॉन्सेप्ट पर एक नजर मार लेते हैं। हर विषय को बराबर समय देना चाहिए। कॉन्सेप्ट और उनके इस्तेमाल को मजबूत करने पर फोकस करें। रट्टा मारने की बजाय चीजों की गहराई में जाकर उनको समझें।

क्वॉलिटी टीचिंग के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का सहारा लें
वर्तमान स्थिति ने तकनीक के महत्व को उजागर किया है। कई ऐसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म हैं जो वर्चुअल क्लासरूम मुहैया करा रहे हैं। क्वॉलिटी के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की मदद लेकर आप अपनी तैयारी कर सकते हैं।

बडे़ काम का है रिविजन का यह 3-सूत्री फॉर्म्युला
लॉकडाउन का पीरियड रिविजन के लिए सुनहरा समय है। एक टॉपिक को अगर आप आज कवर करते हैं तो फिर 3 दिनों बाद उसका रिविजन करना चाहिए और फिर हफ्ते के अंत में। इस तरह से किसी टॉपिक और सब्जेक्ट पर मजबूत पकड़ बन जाएगी। बाकी आगे 3-टियर रिविजन स्ट्रैटिजी बताई जा रही है जो काफी काम की साबित होगी।

फॉर्म्युले का रिविजन
अहम फॉर्म्युले को एक जगह नोट कर लें। ज्यादातर सवाल उन फॉर्म्युले पर बेस्ड होते हैं। छात्रों को ऐसे सवालों की खूब प्रैक्टिस करनी चाहिए। अगर सवालों को हल करने में आपको ज्यादा समय लगता है तो इस अवधि में अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं।

बार-बार मॉक टेस्ट ट्राई करें
मॉक टेस्ट प्रैक्टिस मैच की तरह हैं जो आपको रीयल मैच के लिए सही से तैयार करता है। बार-बार मॉक टेस्ट करने से एक तो आपकी रफ्तार बढ़ती है, विषय पर मजबूत पकड़ बनती है और कमियां सामने आ जाती हैं। आप उन कमियों को समय रहते दूर कर सकते हैं। इससे टेस्ट में आपकी सफलता के चांस बढ़ जाते हैं।

आराम करें और ऊर्जावान रहें
अच्छे परफॉर्मेंस के लिए आपके दिलोदिमाग का सही रहना जरूरी है। बगैर आराम के घंटों पढ़ते रहने से कोई ज्यादा फायदा नहीं हो सकता है। थोड़े-थोड़े समय पर पढ़ाई से ब्रेक लेना दिलोदिमाग के लिए बहुत जरूरी होता है। इससे शरीर में नई ऊर्जा आ जाती है। इसलिए शांत रहें, आराम करें और दिलोदिमाग को तरोताजा होने दें।