जबलपुर में तहसीलदार सहित छह कोरोना पॉजिटिव, अब तक 76 हुए


- अब शहर में रात 12 से सुबह 4 बजे तक बिकेंगी सब्जियां

जबलपुर। शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए केस सामने आए हैं। यहां मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 76 हो गई है। एक आईपीएस के संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को एक तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शेष पांच में से दो पुलिसकर्मी हैं। आईसीएमआर लैब से मंगलवार को दोपहर मिली 96 सैंपल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव के छह नए प्रकरण सामने आए हैं। 
मंगलवार दोपहर मिली परीक्षण रिपोट्र्स में इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक की मौत के बाद लिया गया सैंपल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था।
शहर में सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी खरीदने वालों की लगती है, जहां भी सब्जी मंडी बनाई जाती है, सुबह से ही वहां लोगों का मजमा लग जाता है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि नगर निगम हर क्षेत्र में सब्जी मंडी के लिए जगह तय करे और समय की पाबंदी के साथ हाथ ठेले वालों को सब्जियां बेची जाएं। आदेश के बाद नगर निगम ने ऐसे 15 स्थानों का चयन शहर के हर जोन में किया है, जहां बंद कैम्पस में सब्जी मंडी लगेंगी। जानकारी के अनुसार ये सब्जी मंडियां रात में 12 बजे खुलेंगी और सुबह 4 बजे तक इन्हें सब्जी बेचने की परमीशन होगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।