एक ही संक्रमित कपड़ा डालकर बना  दी हजामत, 6 में फैल गया कोरोना खरगोन, जेएनएन

एक ही संक्रमित कपड़ा डालकर बना  दी हजामत, 6 में फैल गया कोरोना
खरगोन, जेएनएन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से 6 केस एक ही गांव के हैं। गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैलाया है। दरअसल, खरगोन के बडग़ांव में एक नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी। एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण  लोगों मे फैलता रहा। इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।
बडग़ांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए।
पूरा गांव हुआ सील
सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए हैं। बडग़ांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए. गांव के नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी कर दिया। इससे अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। पूरा गांव सील कर दिया है।
--------------