DRDO के साथ काम करने का मौका, कल लास्ट डेट

DRDO के साथ काम करने का मौका, कल लास्ट डेट

डिफेंस फूड रिसर्च लैबरेट्री, मैसुरु ने डीआरडीओ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमएससी कर चुके छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फेलोशिप का मुख्य रूप से उद्देश्य माइक्रोबायॉलजी, फूड साइंस/फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन और फूड टेक्नॉलजी के मैदान में रिसर्च में प्रतिभाशाली छात्रों की सहायता करना है। चुने हुए जेआरएफ कैंडिडेट्स को हर महीने 31 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे और एचआरए मिलेगा। इस फेलोशिप के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और कैसे आवेदन कर सकते हैं। सारी डीटेल्स आगे दी गई है...

योग्यता
इस फेलोशिप के लिए वह कैंडिडेट आवेदन कर सकता है जिसके पास एमएससी फर्स्ट क्लास डिग्री हो। इंटरव्यू की तारीख को कैंडिडेट की आयु 28 साल से कम होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का नेट-जेआरएफ/गेट-जेआरएफ क्वॉलिफाई होना जरूरी है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल, 2020 है।

कैसे करें आवेदन?
1. पहलें यहां से ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें
2. फॉर्म में जरूरी डीटेल्स भरें
3. भरे हुए फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें।
4. ध्यान रहे कि इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू होना है। इसलिए भरे हुए फॉर्म और अन्य दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा। इंटरव्यू से पहले ये चीजें वहां जमा करनी होगी।

जरूरी दस्तावेज
डीआरडीओ जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2020 के लिए छात्रों को ये दस्तावेज जमा करने होंगे। जाति का प्रमाणपत्र, आयु का प्रमाणपत्र, शैक्षिक योग्यताओं का प्रमाणपत्र, नेट/गेट का स्कोर कार्ड। अगर कहीं जॉब कर रहे हैं तो एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जमा करनी होगी। इन सब दस्तावेज के साथ पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ जमा करने होंगे।

दो साल के लिए होगी फेलोशिप
शुरू में जूनियर रिसर्च फेलोशिप दो सालों के लिए होगी। उसके बाद कमिटी की ओर से छात्र के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा और संतुष्ट होने पर एक साल के लिए एसआरएफ में प्रोन्नति दी जाएगी। एससी/एसटी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में 5 सालों की छूट दी जाएगी और ओबीसी को 3 सालों की छूट दी जाएगी।

अन्य शर्तें
चुने जाने पर जॉइन करने या फिर वॉक इन इंटरव्यू में जाने के लिए परिवहन भत्ता नहीं मिलेगा। जिस पद और विषय के लिए इंटरव्यू देना है, उसका उल्लेख करना होगा। सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्वायत्त संस्थानों में काम करने वाले कैंडिडेट्स को वॉक इन इंटरव्यू के समय नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाना होगा। इंटरव्यू के लिए निम्न पते पर जाना होगा। डिफेंस फूड रिसर्च लैबरेट्री, सिद्धार्थ नगर, मैसुरु-570 011, फोन: 011 – 23882323, ईमेल: director@ceptam.drdo.in
----------------------------------


Popular posts
जापानी फर्म नोमुरा का दावा / भारत कोरोना के ज्यादा जोखिम वाले 15 देशों में शामिल, वायरस की लहर दोबारा लौटने का खतरा
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे