डॉक्टर ने घर के बाहर खड़े रहकर मनाया पत्नी का जन्मदिन

डॉक्टर ने घर के बाहर खड़े रहकर मनाया पत्नी का जन्मदिन
मंदसौर। मंदसौर के क्वारंटाइन सेंटर पर पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से वहां पदस्थ मेडिकल स्टाफ 20 दिन से घर नहीं जा पाया है। दूर रहकर भी स्वजनों की खुशी में शामिल हो रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटर पर स्वेच्छा से ड्यूटी दे रहे डॉ. राजेश बोराना की पत्नी भावना का गुरुवार को जन्मदिन था। बेटियां अक्षरा और अनविका ने पापा को फोन किया कि मम्मी का बर्थडे है, इस बार क्या केक नहीं काटेंगे? डॉ. बोराना ने टीम लीडर से बात की और शाम को घर पहुंचे।
क्वारंटाइन सेंटर पर सभी के संपर्क में आने के चलते डॉ. बोराना घर में दाखिल नहीं हुए और बाउंड्री के बाहर सड़क पर ही खड़े रहे। बच्चों और पत्नी ने बरामदे में स्टूल लगाया व केक सजा दिया। हर साल अपने हाथों से केट कटवाने वाले डॉ. बोराना तालियां बजाते रहे। यह दृश्य देख पत्नी की आंखों में खुशी के आंसू भी छलक आए।
बाद में डॉ. बोराना के लिए घर के बाहर केक रख दिया गया। उन्होंने खाया और शुभकामना देखकर लौट गए। गांधीनगर निवासी डॉ. बोराना मंदसौर में 6 अप्रैल से रेवास-देवड़ा रोड पर स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी दे रहे हैं।
15 साल में पहली बार नहीं कटवाया केक
पत्नी भावना ने कहा कि छोटा-सा परिवार है। हम सभी का जन्मदिन घर पर ही मनाते हैं। शादी हुए 15 साल हो गए हैं और हर साल डॉक्टर साहब स्वयं हाथों से केक कटवाते हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण यह स्थिति बनी। जो भी हो हम सब खुश हैं कि वे कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में एक योद्घा की भूमिका में हैं। बर्थडे तो हर साल मनता ही है।