धैर्य, संयम और समन्वय ने हरा दिया कोरोना को - मंत्री सिलावट


इंडेक्स अस्पताल से एक साथ 43 मरीज हुए डिस्चार्ज


इंदौर। शहर में एक ओर जहां लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है, वहीं स्वस्थ होकर घर पहुंचने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन कोरोना से जंग जीतकर लोग अपनों के पास पहुंच रहे हैं। संकट के इस समय में एक साथ 43 मरीजों का स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होना सभी के लिए एक खुशखबरी है। और यही खुशखबरी इंदौर में इस आशा का संचार करती है कि हम जल्द ही कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कही। वे मंगलवार को इंडेक्स अस्पताल में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के स्वागत के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने अस्पताल के समस्त स्टॉफ, डॉक्टर एवं स्वस्थ हुए व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने यह जंग धैर्य, संयम एवं समन्वय से जीती है। मंगलवार को इंडेक्स अस्पताल से 43 मरीज डिस्चार्ज होकर घर रवाना हुए। अस्पताल स्टॉफ ने इन मरीजों को फूल भेट किए और तालियां बजा कर रवानगी दी।
कोरोना को हराना नामुमकिन नहीं
सिलावट ने कहा कि बेशक कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व के लिए अभी भी एक चुनौती है, लेकिन इंदौर इस चुनौती का दृढ़ संकल्प से सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा विषम परिस्थिति में दिया जाने वाला सर्वोच्च योगदान है, जिसके लिए वह सभी को नमन करते हैं। जो व्यक्ति डिस्चार्ज होकर घर जा रहे है वे इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें एवं निडर होकर, संपूर्ण सावधानी बरत कर समाज का साथ दें। स्वस्थ हुए व्यक्ति हम सभी के लिए उदाहरण हैं कि कोरोना को हराना  नामुमकिन नहीं।


Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया