धैर्य, संयम और समन्वय ने हरा दिया कोरोना को - मंत्री सिलावट


इंडेक्स अस्पताल से एक साथ 43 मरीज हुए डिस्चार्ज


इंदौर। शहर में एक ओर जहां लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है, वहीं स्वस्थ होकर घर पहुंचने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन कोरोना से जंग जीतकर लोग अपनों के पास पहुंच रहे हैं। संकट के इस समय में एक साथ 43 मरीजों का स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होना सभी के लिए एक खुशखबरी है। और यही खुशखबरी इंदौर में इस आशा का संचार करती है कि हम जल्द ही कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कही। वे मंगलवार को इंडेक्स अस्पताल में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के स्वागत के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने अस्पताल के समस्त स्टॉफ, डॉक्टर एवं स्वस्थ हुए व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने यह जंग धैर्य, संयम एवं समन्वय से जीती है। मंगलवार को इंडेक्स अस्पताल से 43 मरीज डिस्चार्ज होकर घर रवाना हुए। अस्पताल स्टॉफ ने इन मरीजों को फूल भेट किए और तालियां बजा कर रवानगी दी।
कोरोना को हराना नामुमकिन नहीं
सिलावट ने कहा कि बेशक कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व के लिए अभी भी एक चुनौती है, लेकिन इंदौर इस चुनौती का दृढ़ संकल्प से सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा विषम परिस्थिति में दिया जाने वाला सर्वोच्च योगदान है, जिसके लिए वह सभी को नमन करते हैं। जो व्यक्ति डिस्चार्ज होकर घर जा रहे है वे इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें एवं निडर होकर, संपूर्ण सावधानी बरत कर समाज का साथ दें। स्वस्थ हुए व्यक्ति हम सभी के लिए उदाहरण हैं कि कोरोना को हराना  नामुमकिन नहीं।


Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे