धार में 15 साल के किशोर सहित तीन पॉजिटिव और बढ़े, अब संक्रमित मरीजों की संख्या 39 पर पहुंची


धार। धार में सोमवार को तीन और कोरोना संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है। नए मिले संक्रमितों में एक 15 साल का किशोर भी है जो पट्टा चौपाटी का रहने वाला है। इसके अलावा 30 वर्षीय युवक इमली वन और 42 वर्षीय व्यक्ति भाजी बाजार निवासी है। राहत की बात यह है कि तीनों नए मामले जो सामने आए हैं। ये क्वारेंटाइन हाउस से हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 


प्रशासन ने कफ्र्यू तीन दिन और बढ़ाया
लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कफ्र्यू तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया है। अभी तक कफ्र्यू में केवल मेडिकल स्टोर्स को ही सुबह 8 से शाम 6 बजे तक की छूट दी गई थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि एक दिन के लिए किराना दुकानों को भी ट्रायल के तौर पर छूट दी जाएगी, लेकिन ऐन वक्त पर इसे बदल दिया गया गया।


18 अप्रैल की रात 12 बजे से लागू है कफ्र्यू
शहर में 18 अप्रैल की रात 12 बजे से कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने कफ्र्यू की घोषणा की थी। इसके बाद तीसरी बार इसकी अवधि बढ़ाई है। अब 29 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान प्रशासन का दावा है कि उन्होंने सब्जी की 18 गाडिय़ों को अनुमति दी है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। रमजान को देखते हुए 15 नए वाहनों को भी स्वीकृति दी है, जो मुस्लिम क्षेत्र में जाकर उनकी जरूरतों का सामान देंगे, जिससे उन्हें इबादत में परेशानी न आए।


छह नए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे
डॉ. भंडारी के अनुसार रविवार को छह नए लोगों के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं। गौरतलब है कि 281 सैंपल अभी भी जांच के लिए इंदौर में अटके हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में लोगों की चिंता इस बात को लेकर है कि इसमें कितने सैंपल पॉजिटिव और निगेटिव हैं।