देवास.खातेगांव:पशुओं की सेवा में जुटे रहते हैं दो डॉक्टर और समाजसेवी
प्रदीप साहू
खातेगांव।नगर में कुछ लोग अपनी सेवा के कारण एक नई पहचान बनाए हुए हैं, इन लोगों ने जीवन का उद्देश्य बेसहारा गोवंश की सेवा को बना लिया है । खातेगांव नगर व क्षेत्र में कई बेसहारा गोवंश सड़कों पर घूमते हैं, और उन्हें समय-समय पर इलाज की आवश्यकता लगती है । ऐसे बेसहारा गोवंश के इलाज के लिए हर समय अपने स्वयं के पैसे से उनके इलाज की व्यवस्था कराने और करने का जज्बा रखने वाले खातेगांव नगर के सेवा को समर्पित पशु चिकित्सक डॉ पवन तिवारी जो कि नित्य इस कार्य में लगे रहते हैं । एक सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचकर अस्वस्थ, घायल गोवंश के उपचार करते हैं । ऐसे ही एक और सेवा के क्षेत्र में समर्पित शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के प्राचार्य डॉ अभय कुमार जैन जिन्होंने अपना जीवन सेवा के क्षेत्र में समर्पित किया, विद्यादान,आमजन की सुविधा के साथ हर जरूरतमंद मुख पशुओं के लिए आहार के साथ ही प्रतिदिन नगर में विचरण करने वाली बेसहारा गौ माताओं को गली, गली, मोहल्ले, मोहल्ले पहुंचकर ,अपने स्वयं के वाहन से रोटियां उपलब्ध कराते हैं ।इस कार्य में खातेगांव नगर के दानदाता के रूप में एक टीम बनी है, जो दादा जी सेवा भक्त मंडल के गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में यह पुनीत कार्य कर रहा है । इसी प्रकार तीसरे शख्स अखिलेश तिवारी जो कि क्षेत्र के प्रसिद्ध भागवताचार्य संत भक्त पंडित भगवती प्रसाद तिवारी के छोटे भाई हैं । संत भगवती तिवारी के द्वारा संचालित परमधाम गोशाला के संचालन में भाई अखिलेश तिवारी अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं । नगर व क्षेत्र की एक्सीडेंटल गौ माता की सेवा में दिन रात गौशाला में जुटे रहते हैं । आज प्रातः काल देवास जिले के प्रख्यात “सदा बहार” पशु चिकित्सक “डॉ. पवन तिवारी ” को निखिल रारा के निवास स्थान के पीछे एक बछड़े के अस्वस्थ होने की जानकारी डॉ अभय जैन के द्वारा देने के 05 मिनिट के भीतर आकर हमेशा की तरह डॉ पवन तिवारी ने “निजी रुपयों “में से दवाई ओर इंजेक्शन खरीदते हैं 03 इंजेक्शन लगाकर गोवंश का उपचार शरू कर दिया। ऐसे अस्वस्थ बछड़े का उपचार करते डॉ. तिवारी,बछड़े को पकड़कर खड़े परम धाम गौ शाला के संचालक अखिलेश तिवारी, डॉ. अभय जैन-प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय खातेगांव को इस सेवा के लिए नगर व क्षेत्र के गौ भक्तों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया l. आज के इस दौर में जहां व्यक्ति स्वयं अपने कार्यों के लिए दिन-रात लगा रहता है, उसी में से कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मानव सेवा के साथ पशु सेवा भी करके अपना जीवन धन्य मानते हैं । दादाजी सेवा भक्त मंडल सभी सेवा कार्य में जुटे लोगों को इस संकट के दौर कोरोनावायरस जैसी महामारी के समय में सुरक्षित रहते हुए सेवा कार्य करने की अपील करता है l