देश में 27 हजार के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 826 लोगों की मौत
आईसीएमआर के डेटा के मुताबिक देश में अब तक 26917 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं
- देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27 हजार के करीब
- अब तक देश में 826 कोरोना मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं अब तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच चुका है. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
आईसीएमआर के डेटा के मुताबिक देश में अब तक 26917 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं. आईसीएमआर ने बताया कि इनमें 111 विदेशी नागरिक भी शामिल है. साथ ही अब तक 5913 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.
वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी लगातार बढ़ रही है. देश में कोरोना वायरस के कारण 826 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं एक मरीज को माइग्रेट किया जा चुका है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में अब तक 8 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में 8068 से कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं 342 लोगों की मौत भी हो चुकी है.