चार कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सेंट्रल जेल को निगम की टीम ने किया सेनेटाइज 


- क्वारेंटाइन सेंटर पर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी होंगे तैनात 
- असरावदखुर्द स्थित सरकारी कन्या छात्रावास को 60 दिनों के लिए अस्थाई जेल किया घोषित 

इंदौर। सेंट्रल जेल के चार कैदियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को नगर निगम की टीम द्वारा जेल को सेनेटाइज किया गया। जेल में बंद अन्य कैदियों में संक्रमण ना फैले, इसके लिए प्रशासन ने असरावदखुर्द स्थित सरकारी कन्या छात्रावास को 60 दिनों के लिए अस्थाई जेल घोषित किया है। कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले संदिग्ध कैदियों को इस अस्थाई जेल में रखा जा रहा है। वहीं क्वारेंटाइन सेंटर पर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आदेश आईजी द्वारा दिया गया है।
सोमवार को जेल में बंद चार कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां बंद अन्य कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम ने जेल पहुंचकर उसे सेनेटाइज किया। जेल के 79 कैदियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले सजा काट रहे 61 साल के कैदी हुकुमसिंह पिता इंदू सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यहां से सतना जेल भेजे गए एक अन्य कैदी भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जेल प्रशासन कैदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय कर रहा है। इसके तहत कैदियों को सुबह-शाम औषधियुक्त काढ़ा पिलाया जा रहा है। जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से विशेष सावधानी बरती जा रही है।  
क्वारेंटाइन सेंटर्स के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अब तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। वहीं जो जवान संक्रमित इलाकों में लगातार लंबे समय से तैनात हैं, उन्हें दूसरे थानों में रोटेट किया जाएगा। यह निर्देश आईजी विवेक शर्मा ने अधिकारियों को दिए। आईजी ने कहा है कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी को कोई भी परेशानी या तकलीफ है तो वे मुझे सीधे वाट्सएप करें।