संत हिरदाराम नगर। हुज़ूर क्षेत्र के मा. विधायक श्री रामेश्वर शर्मा के निर्देशानुसार समाज सेवी चंद्रप्रकाश इसरानी का आगमन, बोरवन क्लब की रसोई में हुवा, जहां की व्यवस्था के साथ वितरण प्रबंध को देख उन्होंनें संतुष्टि जताई व भोजन कार्य में अपनी सेवाएं दीं।
इस विषय पर श्री इसरानी ने बताया-हमें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है,जल्द ही कोरोना यहाँ से प्रस्थान करेगा,क्योकि इस देश की बागडोर सही हाथों में है।जिसको देश के गरीबों व अभाव ग्रस्तों की भी चिंता है,किसानों,विधवाओं,अपेक्षितों जन धन खातों में भारत सरकार द्वारा पैसे आ चुके हैं। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान,विधायक रामेश्वर शर्मा भी क्षेत्रोँ की निगरानी में लगे हुवे है, अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में जीवन उपयोगी सामग्री भेजी जा रही है। संत नगर की सामाजिक संस्था बोरवन क्लब भी अपनी रसोई के माध्यम से भोजन वितरित कर,समाज के उत्थान में उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं।
क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया-क्लब 2000 भोजन के पैकेट का रोजाना निर्माण कर रही है, सेवादारी भी नियमों के अनुसार सेवा कर रहे हैं,शोशल मीडिया द्वारा भी कई जरूरत मंदों का पता लग रहा है, उन्हें भी भोजन पहुचाया जा रहा है। चंद्र प्रकाश इसरानी के आगमन पर क्लब उनका आभार व्यक्त करता है।
आज की सेवा में-जगदीश आसवानी अध्यक्ष,डॉ. पूनम चंदनानी( गांधीनगर सेवा),उपाध्यक्ष किशोर आहूजा,समर्थ अमरानी, राजेश हासनी,सुमित सभनानी,पवन पारदासनी,हनी सभनानी,रवि दादलानी,बबु दादलानी,कैलाश दादलानी,बबला दादलानी,हर्ष आहूजा,मीडिया प्रभारी रवि नारायण सत्तानी साथ रहे।