बडवानी सीएमएचओ की रिपोर्ट निकली पॉजटिव


-जिले में पॉजिटिव की संख्या हुई 17, ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है पीडि़तों का उपचार
बड़वानी। पिछले सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमण का संतुलन बरकरार था। वहीं मंगलवार को आई रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है। वहीं बड़वानी की एक ओर स्वास्थ्यकर्मी सहित सेंधवा में पूर्व से पीडि़त परिवार का 15 वर्षीय सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है। हालांकि यह लोग पूर्व से आयसोलेट हो चुके थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में गत सप्ताह तक सेंधवा में 13 और बड़वानी में एक पॉजिटिव मिलने और उनमें सुधार की गुंजाईश से प्रशासन सहित जिलेवासियों के लिए राहत की खबर थी। संभावना जताई जा रही थी कि 21 दिन का लॉक डाउन पूर्व होने पर कुछ राहत मिलेगी। हालांकि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति में और सुधार के लिए तीन मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है। वहीं इस दौरान इंदौर से आई रिपोर्ट में जिले के तीन पॉजिटिव केस पाए जाने पर प्रशासन की चिंता ओर बढ़ गई है।
सेंधवा में 14 व बड़वानी में तीन
जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त इन तीन कोरोना वायरस प्रभावितों में एक पॉजिटिव रिपोर्ट मदिना नगर सेंधवा की हैं। वहीं बड़वानी में एक स्वास्थ्यकर्मी सहित सीएमएचओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में तीन लोगों को और कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर अब जिले में कोरोना वायरस प्रभावितों की सं या 17 हो गई है। इस कारण अब सेंधवा में कोरोना वायरस प्रभावितो की सं या 14 और बड़वानी में तीन हो गई है। उल्लेखनीय है कि आठ अप्रैल रात्रि में आई रिपोर्ट में जिला मु यालय पर पहला केस सामने आया था। जबकि इसके पूर्व सेंधवा में नौ 12 मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य टीम का सहयोग करें नागरिक
कलेक्टर अमित तोमर ने जिलेवासियों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है। साथ ही सभी लोगों से आव्हान किया है कि वे सेंधवा और बड़वानी में घोषित किए ईपी सेंटर और कंटेनमेंट एरिया सहित बफर झोन में लागू नियमों, निर्देशों का पालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की घर-घर आ रही टीम के पदाधिकारियों के प्रश्नों का सही-सही जवाब दे।
317 में 87 निकले निगेटिव, 213 की शेष
जिले में अब तक सेंधवा में 14 और बड़वानी में तीन की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव प्राप्त होने पर प्रभावित स्थान से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में बफर झोन और तीन किलोमीटर के क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया घोषित कर वहां लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित किया है। वहीं इस क्षेत्र के रहवासियों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए है। जिले से अब तक 317 लोगों का सेंपल जांच के लिए इंदौर भेजा गया था। इसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 87 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 213 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है।
तीन नए क्षेत्रों में बनाए कंटेनमेंट एरिया
कोरोना के नए केस मिलने पर सेंधवा के अमन नगर खलवाड़ी मोहल्ला, मदिना नगर और शासकीय अस्पताल कै पस सहित बड़वानी के सुतार गली, टीबी वार्ड कंपाउण्ड जिला चिकित्सालय व नवलपुरा के समीप रुकमणी नगर से तीन किलोमीटर का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इन क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य टीम सर्वे और स्क्रीनिंग कर रही है। स्क्रीनिंग में सस्पेक्टेड केस की प्रतिदिन मानीटरिंग कर सेंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उसे 14 दिन होम कोरेन्टाइन में रखा जाएगा। वहीं 28 दिन तक नियमित फालोअप लिया जाएगा। संदिग्ध मिलने पर उसे होम कोरेन्टाईन में भेजा जाएगा।
दूध-किराना की होम डिलेवरी
बड़वानी और सेंधवा में मिले कोरोना वायरस पॉजिटिव केस के मद्देनजर अब इन दोनों शहरों में अब मंगलवार से सिर्फ घर-घर पर की जाने वाली दूध और किराना वस्तुओं की सप्लाई होगी। ठेले के माध्यम से सब्जी व फल विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस स त कार्रवाईकरेगी।
ट्रामा सेंटर में होगा उपचार
सीएमएचओ के अनुसार जिले से भेजे गए सेंपल में जिसे माईल्ड कोरोना वायरस से प्रभावित होने की रिपोर्ट प्राप्त हो रही है, उन्हें अब ट्रामा सेंटर में बनाए आइसोलेशन अस्पताल में रखकर उपचार किया जाएगा। वहीं  गंभीर रुप से पीडि़तों को ही इंदौर भेजा जाएगा।