अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर, 1 की मौत, 1 घायल


लॉकडाउन के बीच में चल रहा अवैध रेत का कारोबार
 सोहागपुर। वैश्विक आपदा कोरोना के बीच जहां एक और बुरी तरह से जनजीवन प्रभावित है। तो सरकारें आपदा से बचने विशेष प्रयास लगातार कर रही है। लेकिन ऐसे में कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन का खुला उल्लंघन समझ से परे है। ऐसे में दो नंबर का धंधा करने वाले लोगों की सोच एवं गांव-नगरों में कोरोना काल में सतत सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी भी संदेह के घेरे में है। मंगलवार को देर शाम एक ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल की ग्राम तेलसिर के पास हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक जिस ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल टकराई है। उसमें ग्राम महुआखेड़ा से रेत भरकर लाई जा रही थी। घटना में धरमू कहार पिता बालाराम कहार उम्र 35 वर्ष निवासी  महुआखेड़ा की मौत हो गई। तो वही रामभरोस कहार 28 साल जिंदगी एवं मौत के बीच में झूल रहा है। गंभीर हालत में घायल रामभरोस का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर का दिया। घटना की सूचना ओमप्रकाश पिता बालाराम कहार के द्वारा देना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिस ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल टकराई है। वह खाड़ादेवरी के किसी सचिन पटेल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर के द्वारा रेत का अवैध परिवहन करने का कार्य काफी दिनों से किया जा रहा है। तो वहीं एक व्यक्ति के मुताबिक ग्राम महुआखेड़ा से अभी भी दिन एवं रात के समय में ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक का नाम संदीप बताया जा रहा है। घटना शाम लगभग 7:45 बजे के आसपास की बताई जा रही है।